मयंक जी ने भागवत को इर्ष्या रहित बताते हुए दैहिक, दैविक, भौतिक तपो नाश करने वाली बताया
ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ – फ़तेहपुर आईटीआई रोड सिविल लाइन में हो रही श्रीमद् भागवत महापुराण के दूसरे दिन कथा व्यास आचार्य रामबाबू द्विवेदी मयंक जी ने भागवत को ईर्ष्या रहित बताते हुए दैहिक, दैविक भौतिक भौतिक तपों नाश करने वाली बताया, आज की कथामें भगवान के 24 अवतारों की व्याख्या, सृष्टि वर्णन, कपिल चरित्र तथा शिव सती चरित्र की विधिवत व्याख्या करते हुए राजा परीक्षित की कथा सुनाते हुए व्यास पुत्र सुखदेव जी महाराज को मोछ मिलने हेतु भागवत की कथा को गुणकारी बताया, कल की कथा में जड़ भरत चरित्र, ध्रुव चरित्र अजामिल चरित्र प्रहलाद चरित्र की व्याख्या करने हेतु भागवत प्रेमी भक्तों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया,
भागवत कथा के आयोजन अभिलाष त्रिवेदी अधिवक्ता, हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया, प्रमुख रूप से रमेश द्विवेदी, मनीष सिंह गौतम, पवन मिश्रा, डॉ सत्यनारायण मिश्रा, अनिल मिश्रा, सुरेश शुक्ला आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।