छात्रा की मौत पर गरजा गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक

  छात्रा की मौत पर गरजा गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक
– डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
– घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग
फोटो परिचय- कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करतीं गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाएं।
फतेहपुर। खागा नगर स्थित एक निजी विद्यालय की छत से कूदकर छात्रा के जान दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल किया। तत्पश्चात डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।


गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में संगठन की पदाधिकारियों व सदस्यों ने कलेक्ट्रट पहुंच कर न्याय के लिए आवाज बुलन्द की। जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन भेज कर न्याय दिलाए जाने हेतु पुरजोर मांग की। ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि विगत 25 सितम्बर को जिले के खागा स्थित सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज की एक होनहार छात्रा प्रिया मौर्य ने छेड़खानी और अभद्रता से आजिज होकर कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

इस हृदय विदारक घटना की निष्पक्ष जांच कराते हुए आरोपी बस चालक व प्रधानाचार्य के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए बेटी प्रिया को न्याय दिलाया जाए। अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि आखिर बेटियां कब सुरक्षित होंगी। सरकार के दावे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे क्या नारे बन कर ही दम तोड देंगे। यहां बेटियां विद्यालय तक में भी सुरक्षित नहीं हैं। इसलिए अतिशीघ्र दोषियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाया जाए। बेटियों को सुरक्षा की गारंटी दी जाए। अपराधी जेल में हों। जनपद मे संचालित स्कूलों की मनमानी पर रोक लगे व मानक एवं मान्यता की सघन जांच के साथ छात्रों की सुरक्षा संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए। महिला उत्पीडन प्रकरणों पर थानों में पुलिस तत्काल सुनवाई करे हीलाहवाली बंद हो। इस दौरान सरला सिंह, प्रीती देवी, राजरानी दिवाकर, सुमन वर्मा, सत्यवती, संयोगिता वर्मा, सरोज, ज्ञानमती, नीलू, सतून आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *