माटी का मान बढ़ाने वाले मेधावियों का हुआ सम्मान, लघु खबरों के साथ

        माटी का मान बढ़ाने वाले मेधावियों का हुआ सम्मान

पाठशाला संचालक ने मेधावियों को भेंट की श्री रामचरित मानस व चेक
फोटो परिचय-  मेधावी छात्रा को सम्मानित करते पाठशाला संचालक शिव प्रकाश शुक्ल।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ अमौली, फतेहपुर। ब्लॉक के ग्राम नसेनिया के चौराहे पर मेघावियो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यूपी बोर्ड 2025 की इंटरमीडिएट परीक्षा में ग्राम नसेनिया से अभिषेक कुमार ने 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व अवनी देवी ने 78.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पाकर अपनी जन्मभूमि का मान बढ़ाया।
आयोजक शिवप्रकाश शुक्ल ने मेधावियों को 5100 प्रथम पुरस्कार, 3100 रुपए द्वितीय पुरस्कार में धनराशि की चेक, अंग वस्त्र, पुष्पमाला तथा प्रतीक चिन्ह रूप श्रीरामचरित मानस की पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया। जवान की पाठशाला के संचालक शिवप्रकाश शुक्ल ने बताया कि यह निश्चित पुरस्कार प्रतिवर्ष मेधावियों के सम्मान, उत्साहवर्धन, छात्रों में मन में परीक्षा में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने और समाज में एक सकारात्मक संदेश से ओतप्रोत है। इस मौके पर रामकरन उमराव पूर्व प्रधान, सोमेश्वर ओमे पटेल, अनुज, अभिनेष, सद्दाम खान, रामदास उत्तम, बराती प्रजापति, शुभम, स्वास्तिक शुक्ल उपस्थित रहे।
———————————-
 युवक ने पेड़ पर फांसी लगा दी जान
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के कुंआपर मजरे लमहेटा में शुक्रवार की सुबह गांव के बाहर पेड़ पर फांसी लगाकर 27 वर्षीय युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार कुंआपर मजरे लमहेटा गांव निवासी रामनरेश का पुत्र नीरज आज सुबह घर से शौच के लिए निकला, लेकिन वापस नहीं आया। उधर काफी देर बीत जाने पर जब वह नहीं आया तो घर वालों ने खोजबीन की। गांव के बाहर महुए के पेड़ पर उसका फांसी पर लटका शव देख कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना क बाबत जानकारी मृतक के बड़े भाई रंजीत ने दी है।
———————————–
  आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी में शुक्रवार की सुबह खेतों में काम कर रहे 24 वर्षीय युवक पर आकाशीय बिजली गिर जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सेमरी गांव निवासी सोमचन्द्र निषाद पुत्र स्व0 भानु प्रताप शुक्रवार की सुबह खेत में काम कर रहा था तभी अचानक बारिश शुरू हो गई। इसी बीच तेज गरज के साथ बिजली चमकी तथा खेत में काम कर रहे युवक पर जा गिरी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
———————————–
 महिला ने खाया जहरीला पदार्थ
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा वीरपुर में शुक्रवार की सुबह पति से लड़ने के बाद 25 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार खजुहा वीरपुर निवासी रामबहादुर की पत्नी पूजा का आज सुबह पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिससे क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकीय उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिस पर परिजन सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *