मेधावी छात्र.छात्राओं को किया पुरूस्कृत,आयोजित विचार गोष्ठी में दी जानकारी

संविधान दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी में दी जानकारी
. मेधावी छात्र.छात्राओं को किया पुरूस्कृत
फोटो परिचय. – मेधावी छात्र.छात्राओं को पुरस्कृत करते अतिथि।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। कलेक्ट्रेट स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में डॉण् बाबा साहेब अंबेडकर विकास समिति के आयोजन में संविधान दिवस उत्सव विचार गोष्ठी एवं मेघा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मायाराम एडवोकेट ने की। विशिष्ट अथिति के रूप में सेवानिवृत्ति आरएस गौतम की मौजूदगी में मुख्य अतिथि ने संविधान दिवस पर कहा कि संविधान में प्रत्येक नागरिक एवं संस्था ने प्रदत्त संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों का पालन करते हुए देश ने विविध क्षेत्रों में जो भी प्रगति की है उसमें देश की संविधान सभा की उन प्रतिभाओं का अमूल्य योगदान रहा है जिन्होंने अपना सर्वोच्च श्रम एवं समय देखकर 2 वर्ष 11 माह 18 दिनों के अच्छे प्रयास से भारतीय संविधान के रूप में अमूल्य धरोहर अंतिम रूप में राष्ट्र के समक्ष 26 नवंबर 1949 को प्रस्तुत किया। 26 जनवरी 1950 को संपूर्ण भारत गणराज्य में प्रभावित किया गया। संविधान सभा की अनेकों मूलधन्य प्रतिमाओं के बीच भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का एक विशिष्ट स्थान है। मेघा अलंकरण में स्मिता गौतमए जानवी वर्माए जगदीश सिंहए अंकित कुमारए कार्तिक गौतमए जानवी चक्रवर्तीए अमित कुमार को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संरक्षक जियालालए अध्यक्ष गया प्रसादए महासचिव ब्रजकिशोरए कोषाध्यक्ष अखिलेश चंद्रए उपाध्याय शत्रुघ्न लालए संगठन मंत्री मायाराम एडवोकेटए सचिव मनोज प्रकाशए रमेश बौद्धए धीरज कुमारए रामखेलावनए आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *