श्रीमद भागवत कथा के समापन पर मेधावियों को मिला सम्मान

      श्रीमद भागवत कथा के समापन पर मेधावियों को मिला सम्मान

– कार्यक्रम में नगर विकास राज्यमंत्री समेत कई नेताओं ने लिया हिस्सा

– भारी-भरकम माला पहनाकर अतिथियों का आयोजकों ने किया स्वागत
फोटो परिचय- समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते अतिथि।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा ने स्मृतिशेष गंगा प्रसाद साहू की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रीमद भागवत कथा का समापन, हवन पूजन, भंडारा एवं साहू प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन राधाकृष्ण गेस्ट हाउस जमालपुर में किया।
प्रतिभा सम्मान समारोह में लगभग दो सैकड़ा मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू जी, प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सिद्धगोपाल साहू के अलावा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने शिरकत की। अतिथियों ने मेधावी बच्चों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में स्व0 गंगा प्रसाद साहू के जीवन में प्रकाष डालते हुए कहा कि उन्होने समाज को शिक्षित व संगठित होने के साथ-साथ राजनैतिक क्षेत्र में हिस्सेदारी दिलाने में पूरी तरह साथ दिया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को कार्यक्रम आयोजक राजू साहू ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। युवा अध्यक्ष प्रदीप साहू, डा0 राकेश साहू ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसजीवन साहू व संचालन अवधेश साहू ने किया। इस मौके पर चेयरमैन राजकुमार मौर्य एडवोकेट, अमित शिवहरे, स्वरूप राज सिंह जूली, विक्रम चंदेल, राजकुमार साहू, पंकज साहू, महावीर साहू, दिनेश साहू, बबली साहू, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनीता साहू, सावित्री साहू, बाल कल्याण महासमिति के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, माता बदल, विजय साहू, प्रमोद साहू, गनेशी साहू, दीपक, शिवशरण बंधु हथगामी, संजय, अतुल साहू, देवरती साहू, राजकुमारी साहू, नीतू साहू, डा0 आयूषी साहू, डा0 धीरेन्द्र साहू, आशीष श्रीवास्तव, अमरेश साहू, अजय साहू, राकेश साहू, आशू साहू, कृष्ण गोपाल साहू भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *