हो रही नाप की कवरेज के दौरान मीडिया से की अभद्रता, कालर पकड़ा कैमरा तोड़ने की दी धमकी

  गर्माता जा रहा मकनपुर में ग्राम समाज व चकरोड भूमि नाप का मामला
👉 दो दिन पूर्व लेखपाल “राम शिरोमणि” द्वारा नापी जा रही चकरोड पर पूर्व प्रधान शरीफ सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने की थी मीडिया से अभद्रता
👉 खबर छापे जाने की खुन्नस निकालने पर आमादा थे उपरोक्त
👉 पूर्व प्रधान मो शरीफ की दबंगई के आगे मौजूदा प्रधान दिखे बेबस
👉 सूत्रों के मुताबिक पूर्व प्रधान मो शरीफ पर पहले भी दर्ज है पत्रकार उत्पीड़न के अभियोग
👉 किसान “राशिद नियाज़” ने उच्चाधिकारियों से,, मिलकर बताई पूरी बात – चारों कोने से नाप होने से बनेगी बात
👉 भूमि बेच और ख़रीद के माफिया मानसिकता शहर से पलायन कर गांव की ओर
👉 क्षेत्रीय लेखपाल और स्थानीय पुलिस को मिलाकर रोड किनारे महंगी हो चुकी ग्राम समाज जमीनों हासिल करने के मंसूबे पर प्रशासन ध्यान दे
👉 ग्राम महोई निवासी शिबू का खुलेआम गाली देना, वा उपस्थित दरोगा का ये कहना,, आज ही जो करना है कर लो,, वरना मेरे पास मत आना,, सवाल घेरे में ?
👉 तीन लोगों द्वारा चकरोड नाप की प्रार्थना पत्र देने के बाद पूर्व प्रधान सहित दो दर्जन लोगों का मौके पर उत्तेजित होना,, सवाल पैदा करते नजर आ रहा ?
👉 मात्र एग्रीमेंट करा लेने के बाद किसान “राशिद नियाज़” वा उनके परिवार पर इतना दबाव,, आखिर क्यों ?
👉 एग्रीमेंट धारक शिवसिंह ने कहा जितनी जमीन मिलेगी उतना पैसा बनेगा
👉 किसान राशिद नियाज़ ने आईजीआरएस प्रार्थना पत्र द्वारा मांगे जाने वाले न्याय पर किसान के पूरे परिवार पर थाना हुसैनगंज विवेचक ने कर दी कार्यवाही।

ज़र्रेयाब खान संपादक अज़रा न्यूज़

फतेहपुर – दिनांक 30,9,2024 को थाना हुसैनगंज गंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मकनपुर परगना हसवा तहसील फतेहपुर के किसान राशिद नियाज़ ने प्रार्थना पत्र के जरिए उच्चाधिकारियों से स्थानीय व गैर स्थानीय लोगों पर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। जिसमें कहा गया था कि ईशा की गाटा स. 2339 में शामिल छह बिस्वा ग्राम समाज भूमि का एग्रीमेंट कराकर क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिस को शामिल कर के जबरिया उसके पैतृक भूमि बाग गाटा संख्या 2332 भूमिधर से चकरोड निकालने पर आमादा है।
जिसपर थाना हुसैनगंज विवेचक ने फर्जी नाप की दुहाई देते हुए किसान परिवार के छह लोगों पर उल्टा कार्यवाही कर दी जिसपर किसान को जमानत कराना पड़ा।
जबकि दो माह बाद दिनांक 25 नवंबर 2024 को लेखपाल ने राम शिरोमणि ने नाप की बात की,, वहीं मीडिया द्वारा लेखपाल से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि ईशा , आरिफ व शोले ने चकरोड नापे जाने की प्रार्थना पत्र दिया हैं जिसको आज नापा जाना है
अब सवाल ये है कि प्रार्थना पत्र दिए जाने वाले ईशा,आरिफ के अलावा मकनपुर पूर्व प्रधान मो शरीफ, महोई निवासी नम्मू, शिबू,के साथ दो दर्जन से अधिक लोगों का मौके पर उत्तेजित होना और मीडिया से अभद्रता करना और कवरेज के लिए रोकना, पूर्व में छापी गयी खबरों को लेकर धमकी देना,, किस बात की ओर इशारा करता नजर आ रहा।
मौके पर किसान राशिद नियाज़ के परिवार पर अत्यधिक दबाव देना और लेखपाल से जबरन नापने की बात कहना परिस्थित पर उत्तेजना पैदा करके झगड़े की स्थिति पैदा करने पर सवाल उत्पन्न करता नजर आ रहा था।
वही मौके पर ग्राम महोई के पूर्व प्रधान फारूक अहमद के पहुंचने के बाद नाप के लिए टीम गठित कर नाप किए जाने के सुझाव देने के बाद,, स्थित सामान्य होती नजर आई।
इस पूरे प्रकरण के चलते क्षुब्ध होकर किसान राशिद नियाज़ उच्चाधिकारियों से मिलकर न्याय की बात की
जिसको लेकर किसान ने आला अधिकारियों से मिलकर नाप के दौरान हुए पूरे प्रकरण की जांच किए जाने की बात कही,, वहीं हुसैन गंज विवेचक को हटाए जाने की बात कर पुनः जांच कराकर न्याय दिलाने की बात कही।
मीडिया द्वारा खबर छापे जाने की खुन्नस के चलते अभद्रता व कवरेज के लिए रोके जाने पर पूरे मीडिया जगत पर रोष दिखा। इस संबंध में पत्रकार पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्यवाही किए जाने तैयारी में दिखे ,,,,, अज़रा न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *