धाता नगर पंचायत भवन का विधायक ने किया शुभारंभ

    धाता नगर पंचायत भवन का विधायक ने किया शुभारंभ
फोटो परिचय- उद्घाटन समारोह को संबोधित करतीं विधायक कृष्णा पासवान।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। धाता नगर पंचायत भवन का सोमवार को खागा विधायक कृष्णा पासवान ने फीता काटकर किया। शुभारंभ के मौके पर उहोंने कहा कि इस नवनिर्मित भवन के बनने से अधिकारी कर्मी एक छत के नीचे रहकर काम करेंगे। नगर पंचायत के निर्वाचित समस्त वार्डाे के सभासदों व क्षेत्र के सम्मानित कार्यकर्ताओ को धाता नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी ने माला व मोमेंटों देकर सम्मानित किया। इस मौके पर खागा चेयरमैन गीता सिंह, खखरेरु चेयरमैन ज्ञानचंद्र केसरवानी, किशनपुर चेयरमैन सुरेंद्र सोनकर, धाता के क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता राजू सरोज, अवधेश मिश्रा, सभासद आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *