सपा की बैठक में एमएलसी मतदाता पुनरीक्षण कार्य की हुई समीक्षा
सपा की बैठक में एमएलसी मतदाता पुनरीक्षण कार्य की हुई समीक्षा
सपा की बैठक में एमएलसी मतदाता पुनरीक्षण कार्य की हुई समीक्षा
– बनाए गए मतदाताओं के जमा कराए फार्म – सांसद ने पार्टी के 33 वें स्थापना दिवस पर दी बधाई
फोटो परिचय- बैठक को संबोधित करते सांसद नरेश उत्तम पटेल। संवाददाता “राज यादव” अज़रा न्यूज़ । समाजवादी पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक हुई। जिसमें स्नातक एमएलसी मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गई। बनाए हुए मतदाताओं के फॉर्म जमा किए गए। साथ ही बीएलए का निर्धारण ठीक तरह से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद नरेश उत्तम पटेल ने सभी लोगों को पार्टी के 33 वें स्थापना दिवस की बधाई दी। स्थापना के समय की प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने सभी विधानसभा अध्यक्षों से कहा कि स्नातक मतदाता के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का कार्य करें तथा बीएलए बनाने में ये ध्यान अवश्य रखें कि पार्टी का मजबूत और जिम्मेदार साथ हो। संचालन जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार ने किया। अंत में पूर्व विधायक मो0 सफीर की माताजी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को शांति की प्रार्थना की गई। इस मौके पर सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, चेयरमैन राजकुमार मौर्या, वीरेंद्र यादव, दलजीत निषाद, रीता प्रजापति, सुरीजपाल रावत, महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा, प्रवक्ता जगदीश सिंह उर्फ जालिम सिंह एडवोकेट, शमीम अहमद, रामतीरथ परमहंस, नफीस उद्दीन, देवेंद्र लोधी, सुघर लाल यादव, डॉ अफसर अली, शिव सिंह यादव, अनिल यादव, मो0 सऊद, अमित पाल, सुहैल खान हेमू, जगनायक सचान, सुनील उमराव, उदय राज लोधी, इंद्रसेन पासी, सत्यप्रकाश यादव, अनीस प्रधान, मो अहमद, राकेश दिवाकर, पवन द्विवेदी, ज्ञान सिंह, अर्जुन सिंह, रमेश सिंह, अनुपम सोनकर, अखिलेश सिंह चौहान, फौजी रघुबीर सिंह आदि मौजूद रहे।