मोरम खनन का अंधाधुंध खेल, किसानों की हरी फसलें रौंदी

    मोरम खनन का अंधाधुंध खेल, किसानों की हरी फसलें रौंदी
फोटो परिचय-  ओवर लोड मौरंग लदा ट्रैक्टर।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के संगोलीपुर मड़ैयन घाट पर मोरम खनन को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगातार सामने आ रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घाट संचालन करने वाले ठेकेदारों द्वारा ट्रैक्टरों में खुलेआम ओवरलोड मोरम भरकर भेजा जा रहा है, जिससे न सिर्फ सड़कों की हालत खराब हो रही है बल्कि आएदिन दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि घाट पर मशीनों के जरिए खनन कराया जा रहा है, जो नियमों के विपरीत है और नदी के प्राकृतिक प्रवाह को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। मशीनों की आवाज़ व गतिविधियों से आसपास के क्षेत्रों में लगातार कंपन महसूस किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। सबसे गंभीर आरोप रास्ता बनाने को लेकर किसानों की हरी-भरी फसलों को बिना किसी मुआवजे के जोत देने का है। किसानों का कहना है कि ट्रैक्टरों के आवागमन के लिए घाट संचालक ने जबरन खेतों पर से रास्ता निकाल दिया, जिससे गेहूं, आलू व सरसों जैसी खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने इसकी शिकायत कई बार स्थानीय प्रशासन से की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन, ओवरलोड परिवहन और किसानों की फसलों को हुए नुकसान की तत्काल जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्था पर रोक लग सके। एसडीएम अभिनीत कुमार ने बताया कि मौके पर टीम भेजकर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *