तीन बच्चों की मां इंस्टाग्राम प्रेमी के साथ फरार, पत्नी को ढूंढ रहा पति

       तीन बच्चों की मां इंस्टाग्राम प्रेमी के साथ फरार
मासूम बच्चों के साथ पत्नी को ढूंढ रहा पति
– महिला को बरामद करने की जगह पुलिस ने पति को दे दिया प्रेमी का मोबाइल नंबर
फोटो परिचय- प्रेमी के साथ फरार महिला की फाइल फोटो व पीड़ित पति।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। घर से मीटिंग में जाने की बात कहकर निकली महिला अपने इंस्टाग्राम प्रेमी के साथ फरार हो गयी। काफी खोजबीन के बाद पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कार्रवाई की जगह पुलिस ने पति को महिला के प्रेमी का मोबाइल नंबर देकर पत्नी के गुवाहाटी में होने की बात कहते हुए थाने से भाग दिया। पीड़ित पति ने मुख्यमंत्री व अन्य अफसरों से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया जनसम्पर्क केंद्र में जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र निवासी मनोज कुमार उर्फ चेतराम ने बताया कि उसकी शादी जनपद फ़तेहपुर के हस्वा ब्लाक के ग्राम असवां निवासी सरिता देवी से सात जून वर्ष 2011 में हुई थी। कई वर्ष पूर्व काफी प्रयास के बाद पत्नी का आशा बहू के पद पर चयन हुआ था। वर्तमान में बहुआ ब्लाक में तैनाती है। उसके तीन बच्चे 13 वर्षीय व आठ वर्षीय पुत्र एवं छह वर्ष की एक पुत्री है। वह जनपद कौशाम्बी में संविदा कर्मी के पद पर नौकरी करता है। कौशाम्बी से गांव लगातार आता जाता रहता है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के गांव चकसकरन स्थित आवास में पत्नी सरिता देवी रहकर नौकरी व बच्चों की देखभाल करती थी। तीन जुलाई को पत्नी घर से बहुआ ब्लाक किसी मीटिंग में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। काफी समय तक वापस नहीं आयी तो पति व बच्चो को चिंता हुई। लगातार मोबाइल पर काल करने के बाद फोन रिसीव नही होने पर पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस जांच में महिला के प्रेमी के साथ गुवाहाटी में होने व उसी दिन बैंक से पांच सौ रुपये निकालने की बात भी सामने आयी। इस बीच पीड़ित पति अपनी पत्नी की जानकारी लेने बच्चों के साथ लगातार थाने के चक्कर लगता रहा लेकिन महिला को बरामद करने की जगह पुलिस ने पति को महिला के प्रेमी का मोबाइल नंबर देते हुए थाने से भगा दिया। पति की माने तो उसने पुलिस के दिए नंबर पर काल की तो एक व्यक्ति ने फोन उठाते हुए खुद को इंस्टाग्राम के ज़रिए पत्नी को जानने व उससे मिलने पत्नी के यहां आने की बात स्वीकार की लेकिन काफी मिन्नतों के बाद भी पत्नी से बात नही कराई। पीड़ित पति ने बताया की उसकी पत्नी मोबाइल पर काफी समय बिताती थी। इंस्टाग्राम पर रील बनाकर डालती थी। हताश पति ने अफसरों से व जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *