मुंबई। मुंबई की शिवाजी नगर और आरसीएफ थाने की संयुक्त टीम ने मुंबई के गोवंडी और चेंबूर इलाकों में अभियान चलाकर अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। उनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं। Mumbai police को अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश मिले हैं, जिसके तहत यह विशेष अभियान चलाया गया।
जम्मू-कश्मीर में पूर्व MLA Mohammad Khan ने खुद को मारी गोली, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
Mumbai police ने अवैध घुसपैठियों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। हर टीम को एक निश्चित क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है, जहां उन्होंने गहन जांच-पड़ताल कर अवैध रूप से भारत में रह रहे इन बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया। बताया गया है कि Mumbai police अब अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर और कड़ी नजर रखेगी। ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जा सके।
गिरफ्तार किए गए सभी बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ विदेशी अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है या इन्हें किसी गिरोह द्वारा शरण तो नहीं दी गई थी।
Mumbai police मीरा रोड इलाके में रहकर दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम कर रहे थे
इससे पहले 13 मार्च को मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था, जो पिछले दो साल से अवैध रूप से मुंबई में रह रहे थे। पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए और जांच में खुलासा हुआ था कि वे मजदूरी कर अपना कर्ज चुकाने की कोशिश कर रहे थे।
Mumbai police को जानकारी मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक रोजगार की तलाश में जोगेश्वरी आने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और जैसे ही दो संदिग्ध वहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम सुमन शेख और इमान शेख बताए। वे मीरा रोड इलाके में रहकर दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम कर रहे थे।