मुंबई में बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, 11.54 किलोग्राम कोकीन और 4.9 किलोग्राम ड्रग्स जब्त

मुंबई । मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई जोनल यूनिट ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। एनसीबी ने इस ऑपरेशन में 11.54 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन, 4.9 किलोग्राम हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक वीड, 5.5 किलोग्राम कैनबिस गमीज़ (200 पैकेट) और 1,60,000 रुपये जब्त किए हैं।
यह कार्रवाई जनवरी 2025 के महीने में 200 ग्राम कोकीन की एक हाल की जब्ती के दौरान मिले सुरागों पर आधारित थी। इन सुरागों के आधार पर एनसीबी की टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए इस मामले की गहरी जांच की। इसके परिणामस्वरूप, टीम ने नवी मुंबई, महाराष्ट्र में ड्रग्स और पैसे की जब्ती की, जो एक महत्वपूर्ण सफलता साबित हुई। एनसीबी की जांच में सामने आया कि यह ड्रग सिंडिकेट विदेश में स्थित एक समूह द्वारा संचालित हो रहा था। जब्त किए गए ड्रग्स की कुछ मात्रा अमेरिका से मुंबई लाई गई थी और इसे कूरियर सेवाओं के जरिए भारत और अन्य देशों में भेजा जा रहा था। इस मामले में जब्ती का एक हिस्सा मुंबई में स्थित एक अंतरराष्ट्रीय कूरियर एजेंसी से हुआ, जिसका पार्सल ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था।

https://mumbaipolice.gov.in/
इस ऑपरेशन के दौरान एनसीबी ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो इस ड्रग तस्करी में शामिल थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि यह सिंडिकेट एक अत्यधिक संगठित नेटवर्क के रूप में काम कर रहा था, जहां लोग एक-दूसरे के लिए छद्म नामों का इस्तेमाल करते थे और नशीली दवाओं की तस्करी की योजनाओं पर गुमनाम तरीके से बातचीत करते थे। एनसीबी के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “नशा मुक्त भारत” के दृष्टिकोण और केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देशों के तहत की गई है। एनसीबी अब ड्रग सिंडिकेट के नेटवर्क की और भी गहराई से जांच कर रहा है और यह जानने की कोशिश कर रहा है कि इसके पीछे और कौन-कौन से लोग हैं। इसके साथ ही ड्रग्स के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की पहचान की जा रही है। यह कार्रवाई न केवल मुंबई, बल्कि भारत के अन्य हिस्सों में ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता है और एनसीबी की टीम ने एक मजबूत संकेत दिया है कि ड्रग तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *