बहुआ ब्लाक में नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान आयोजित

      बहुआ ब्लाक में नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान आयोजित
यूरिया प्लस व नैनो डीएपी के प्रयोग विधि की दी जानकारी
फोटो परिचय- जागरूकता कार्यक्रम में किसानों को जानकारी देते इफको के अधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। बहुआ विकास खंड सभागार में विकास खंड स्तरीय नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के अंतर्गत किसान सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, मंडल महामंत्री रज्जन शुक्ल, राजकीय कृषि बीज भंडार से शालू गौतम, कृषि रक्षा इकाई से अभिषेक कुमार, असोथर समिति के सचिव मृदुल तिवारी, किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष सोनू सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जयदेव सिंह प्रिंस ने किया।
संचालन क्षेत्राधिकारी इफको साजिद अंसारी ने किया। श्री अंसारी ने यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रयोग विधि, लाभ एवं यूरिया एवं नैनो डीएपी के प्रयोग विधि की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि नैनो डीएपी का धान की रूपाई के समय पांच मिली. प्रति लीटर पानी में घोल बना कर जड़ शोघन कर 30 मिनट बाद बुआई करें। 50 दिन के पश्चात 500 मिली. नैनो यूरिया, 250 मिली. नैनो डीएपी एवं 250 मिली. सागरिका को मिला कर स्प्रे कराएं। साथ ही अन्य फसलों में बुआई से पूर्व नैनो डीएपी से पांच एमएल प्रति किलो बीज के साथ मिलाकर बुआई कर सकते है। जिससे अंकुरण अच्छा होगा जमाव अच्छा होगा। साथ में किसानों द्वारा पूछे विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिए। कृषि विभाग से आए पदाधिकारियों द्वारा खाद का कम प्रयोग करने व नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के एक बार अवश्य प्रयोग करने को कहा। अरविन्द कुमार ने किसानों को नैनो ऊर्वरकों को एक बार अवश्य अपनाने को उत्साहित किया। कपिल गंगवार ने इफको नैनो उर्वरक को कीटनाशकों व खरपतवारनाशी के साथ मिलकर उपयोग को कहा। कार्यक्रम में तमाम किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *