कुत्तों के हमले से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, अन्य लघु ख़बरों के साथ

   कुत्तों के हमले से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। भिटौरा ब्लॉक के रारा गांव में कुत्तों के हमले से राष्ट्रीय पक्षी मोर का देहांत हो गया। जिसकी सूचना बजरंग सेना परिवार को हुई तो बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर चंदन सिंह राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीआरबी 112 को सूचना देकर वन विभाग को बुलाया। रात्रि होने के कारण राष्ट्रीय पक्षी मोर का अंतिम संस्कार न होने पर वन विभाग को सुपुर्द किया। वन विभाग को देर से आने पर बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष ने नाराजगी जताई। कहा कि शिकायत जिलाधिकारी से की जाएगी। इस मौके पर बजरंग सेना के नगर कार्यकर्ता शिवम श्रीवास्तव सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।


———————————————————————————-

 संदिग्ध हालत में युवक ने फांसी लगा दी जान

फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के अकीलाबाद गांव में एक युवक ने संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार अकीलाबाद गांव निवासी स्व0 खेमराज सिंह गौतम के 35 वर्षीय पुत्र अर्जुन सिंह गौतम ने संदिग्ध हालत में बुधवार की रात फांसी लगाकर जान दे दी। गुरूवार की सुबह जब अर्जुन सिंह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों को चिंता होने लगी। दरवाजा तोड़कर जब अंदर देखा तो होश उड़ गए। उसका शव फांसी के फंदे पर लटका था। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।


———————————————————————————-
ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के रसूलाबाद स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद के गोपालपुर निवासी सुरभान 45 वर्ष पुत्र रामशंकर यादव ग्वालियर से नौकरी करके ट्रेन द्वारा घर वापस जा रहा था। जब ट्रेन थरियांव थाना क्षेत्र के रसूलाबाद स्टेशन पर पहुंची तभी वह चलती ट्रेन से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। पोस्टमार्टम हाउस आए मृतक के छोटे भाई संतोष ने बताया कि भाई ग्वालियर से नौकरी करके घर आ रहे थे तभी हादसा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *