सड़क सुरक्षा से ही सुरक्षित भविष्य का निर्माण : जिलाधिकारी
बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का भव्य शुभारम्भ
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — जनपद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ सोमवार को बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल, झाँसी रोड उरई में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संयुक्त रूप से आयोजन परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा किया गया, जिसमें एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों के पालन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन की रक्षा का सशक्त माध्यम है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिवार व समाज को भी इसके प्रति जागरूक करें।

