राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर प्रवर्तन व सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: बुंदेलखंड एक्सप्रेस- वे पर प्रवर्तन व सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन उरई — 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक पूरे प्रदेश में मनाए जा रहे ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अंतर्गत सड़क सुरक्षा, जागरूकता एवं प्रवर्तन कार्यवाहियाँ निरंतर की जा रही हैं। इसी क्रम में उप परिवहन आयुक्त, परिक्षेत्र झांसी के.डी. सिंह गौर ने आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के डकोर स्थित टोल प्लाजा पर उरई के प्रवर्तन अधिकारियों एवं टोल प्रबंधन के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।


बैठक को संबोधित करते हुए उप परिवहन आयुक्त के.डी. सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे झांसी परिक्षेत्र के पांच जनपदों से होकर गुजरता है और इस मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाएँ पूरे परिक्षेत्र की दुर्घटना संख्या एवं मृत्यु दर को प्रभावित करती हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि एक्सप्रेस-वे पर सड़क सुरक्षा के सभी रक्षोपाय पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ लागू किए जाएँ।
टोल प्रबंधन के साथ हुई वार्ता एवं समीक्षा के दौरान उप परिवहन आयुक्त ने दुर्घटना रोकथाम से जुड़े संसाधनों का निरीक्षण भी किया। टोल प्लाजा पर एंबुलेंस, क्रेन, रेस्क्यू वाहन एवं पेट्रोलिंग वाहन उपलब्ध पाए गए।
उन्होंने जनपद उरई के परिवहन अधिकारियों द्वारा किए जा रहे प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि एक्सप्रेस-वे के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट्स पर सघन प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही हेलमेट, सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टिव टेप तथा ड्रंकन ड्राइविंग के विरुद्ध नियमित चेकिंग के निर्देश दिए।


उक्त पर्यवेक्षणीय दौरे के दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) झांसी राजेश कुमार वर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) जालौन राजेश कुमार, यात्रीकर अधिकारी जालौन विनय पांडे सहित उरई का प्रवर्तन दल उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *