समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन, भेजा दस सूत्रीय ज्ञापन

     समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन
सीएम को भेजा दस सूत्रीय ज्ञापन
फोटो परिचय-  कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते राष्ट्रवादी पार्टी के पदाधिकारी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दस सूत्रीय ज्ञापन भेजकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।
सोमवार को राष्ट्रवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व मण्डल प्रभारी प्रयागराज रामकिशोर की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया तत्पश्चात डीएम के जरिए सीएम को भेजे गए ज्ञापन में ग्राम कुकेड़ी से मधुरैल नाला तक पुल बनाए जाने ग्राम सभा अयाह बाजार से लेकर भगवानपुर बनकटा तक जर्जर रोड बनवाए जाने, ग्राम सभा अयाह मजरे बनकटा विकास खण्ड बहुआ में दो सौ मीटर खड़ंजा व नाली बनवाए जाने, ग्राम हाशिमपुर भेदपुर में खड़ंजा का निर्माण कार्य कराए जाने, छुट्टा पशुओं को गौशालाओं में सुरक्षित किए जाने, शहर में शादीपुर चौराहा, नासिरपीर क्षेत्र में समुचित सफाई अभियान चलाए जाने, नगर पंचायत असोथर के वार्ड नं. दस में व्याप्त समसयाओं का निस्तारण कराए जाने व असोथर विकास खण्ड की ग्राम चंदगढ़ लखनहा पोस्ट ऐझी में जर्जर सड़क बनवाए जाने की मांग की। इस मौके पर रमाशंकर एडवोकेट, अमित श्रीवास्तव एडवोकेट, रघुराज गिरि, मंजू देवी, कंचन, सत्येन्द्र सिंह, ज्ञानेन्द्र मिश्र, रतिराम, जय प्रकाश, कुन्ती देवी, सविता देवी, रामप्रताप सिंह, शिवभोला, राममनोहर, गजोधर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *