नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शनिवार को एक जोनल डिप्टी कमांडर सहित पांच माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया जबकि तीन नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली जिला नारायणपुर के कुतुल एवं इंद्रावती एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय थे।
गौरतलब है कि नारायणपुर जिले में पिछले चार महिनों अब तक 97 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नारायणपुर थाना के मुरकुट जंगल में कुतुल एरिया कमेटी के अंतर्गत कार्यरत तीन नक्सलियाें को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ जारी है।