सीसीटीवी समेत व्यवस्थाओं को देख दिए आवश्यक दिशा-निर्देश,केन्द्रों का लिया जायजा

        डीएम व एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का लिया जायजा
सीसीटीवी समेत व्यवस्थाओं को देख दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
फोटो परिचय- परीक्षा केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेते डीएम व एसपी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़-फतेहपुर। लोक सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की आयोजित होने वाली परीक्षा के दृष्टिगत बनाए गए परीक्षा केन्द्रों का शनिवार को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण कर जायजा लिया।
डीएम व एसपी ने सीसीटीवी की क्रियाशीलता, सीटिंग प्लान, पीने के पानी की व्यवस्था, बच्चों के बैग/सामान रखने की व्यवस्था, इंट्री-एग्जिट पॉइंट को देखा एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मदर सुहाग, आरएस एक्सेल, सेंट मैरी, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, संत जेवियर्स स्कूल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने डीआईओएस को निर्देश दिए कि सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर आज शाम तक सभी अपने अपने सेंटरों का दोबारा निरीक्षण कर लें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूरी सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ ये परीक्षा संपन्न कराई जाएगी अगर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई गई तो सर्वप्रथम उस केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इस अवसर पर संबंधित केंद्र के सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *