अलाव समेत स्थाई व अस्थाई रैन बसेरों में पहुंच की बातचीत
अलाव समेत स्थाई व अस्थाई रैन बसेरों में पहुंच की बातचीत
भीषण ठण्ड में चेयरमैन ने व्यवस्थाओं को परखा
– अलाव समेत स्थाई व अस्थाई रैन बसेरों में पहुंच की बातचीत
फोटो परिचय- अस्थाई रैन बसेरा का निरीक्षण करते चेयरमैन राजकुमार मौर्य। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर– वर्तमान समय में पड़ रही भीषण ठण्ड व शीतलहर को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट ने नगर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान में जल रहे अलाव व आम जनमानस को ठंड से बचाव हेतु अस्थाई व स्थाई रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने अस्थाई व स्थाई रैन बसेरा में रुके हुए लोगों से जानकारी प्राप्त की। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीषण गलन को देखते हुए व्यवस्था सही रखी जाए। उसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही न की जाए। निरीक्षण में सार्वजनिक स्थानों पर चौराहो पर अलाव जलते पाए गए। रैन बसेरों में व्यवस्था संतोजनक पाई गई। इस मौके पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के. चंद्राकर, पर्यवेक्षण अधिकारी मोहम्मद हबीब, सुपरवाइजर विजय प्रकाश, लईक खान, मुकेश कुमार, गजंफर हुसैन, परवेज अहमद, बिरजू, नफीस अहमद, आरिफ खान, श्रवण कुमार, धर्मेंद्र सिंह सहित संबंधित ठेकेदार व केयर टेकर मौजूद रहे।