नेहा सिंह राठौर का बयान दर्ज नहीं हुआ रात के कारण, फिर आना पड़ेगा थाने
नेहा सिंह राठौर का बयान दर्ज नहीं हुआ रात के कारण, फिर आना पड़ेगा थाने
हजरतगंज: नेहा सिंह राठौर का बयान दर्ज नहीं हुआ, रात के कारण फिर आना पड़ेगा थाने
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन\ लखनऊ- राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में बुधवार रात को नेहा सिंह राठौर द्वारा दिया जाना वाला बयान अभी तक दर्ज नहीं हो सका। थाने के अधिकारियों ने बताया कि अंधेरा और रात का समय होने के कारण बयान दर्ज नहीं किया जा सका और उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए दुबारा थाने आने की सलाह दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, नेहा सिंह राठौर अपने मामले से संबंधित विवरण देने थाने आई थीं, लेकिन procedural कारणों और सुरक्षा के दृष्टिकोण से अधिकारी उन्हें रात के समय बयान दर्ज नहीं कर पाए।
पुलिस ने बताया कि सुबह या अगले दिन के दौरान नेहा को थाने आकर अपना बयान दर्ज कराना होगा, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की जा सके।