किशोरी को अगवा कर ले गया पड़ोसी, तीन पर मुकदमा दर्ज

  आज स्मार्ट क्लासों का उद्घाटन करेंगी पूर्व मंत्री
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एवं पूर्व सांसद कार्यालय प्रवक्ता शिव प्रताप सिंह ने बताया कि कल (आज) पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कल (आज) जिले के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। उन्होने बताया कि पूर्वाह्न दस बजे सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज खागा में स्मार्ट क्लास, अपराह्न 01.30 बजे कमल विद्या मंदिर इंटर कालेज अल्लीपुर बहेरा विकास खंड ऐरायां में स्मार्ट क्लास व अपराह्न 02.30 बजे पीताम्बर लाल इण्टर कालेज मनमोहनपुर विकास खंड हथगाम में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण करेंगी।
———————————-
 एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़  फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में आयोजित मिशन शक्ति पंचम चरण व ऑपरेशन जागृति के तहत नारी सशक्तिकरण की कार्यवाही के अनुक्रम में समाज में नारी सुरक्षा व सम्मान एवं नारी स्वावलंबन हेतु जनपद के समस्त थानों की महिला पुलिस कर्मी (शक्ति दीदी) व पुरूष पुलिस कर्मियों द्वारा शहरी एवं ग्रामीणांचलों में जाकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों, कस्बों, गांवों में चौपाल लगाकर महिलाओं, बालिकाओं, छात्र-छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा हेतु विभिन्न पैतरों के साथ-साथ प्रदेश सरकार के जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों 1090 वीमेन पॅावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइऩ, 102 स्वास्थ्य सेवा, 1930 साइबर क्राइम व थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण से संबंधित शासन की विभिन्न योजनाओं व प्राथमिकताओं के संबंध में भी जानकारी देते हुए जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित किए। जनपद के विभिन्न थानों की एन्टी रोमियो टीम ने प्रमुख चौराहो, पार्काे एवं भीड-भाड वाले स्थानों के आस-पास चेकिंग कर मनचलों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत अभियान चलाया।
————————–
 किशोरी को अगवा कर ले गया पड़ोसी, तीन पर मुकदमा दर्ज
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक विधवा की नाबालिग बेटी को पड़ोसी युवक अगवाकर अपने साथ ले गया। इस अमानवीय कारनामे की उलाहना पर युवक के माता-पिता ने पीड़िता को गाली गलौज कर भगा दिया। साथ ही कही शिकायत करने पर पीड़िता को गांव में न रहने देने की धमकी भी दी है। पुलिस ने आरोपी और उसके माता-पिता समेत तीन लोगों पर अपहरण के साथ अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के की एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। परिवार में उसकी एक बेटी और बेटा हैं। परिवार मेहनत मजदूरी कर गुजर-बसर करता है। बताया जा रहा है कि बीते 24 नवंबर की सुबह महिला और उसका बेटा गांव में ही खेतों में काम करने के लिए गए थे। इस दौरान घर में उसकी नाबालिग बेटी अकेली थी। खेतों से काम करने के बाद दोपहर करीब 12 जब मां बेटे घर लौटे तो बेटी घर से गायब थी। किशोरी को घर में न देख परिजनों के होश उड़ गए और गांव के साथ रिश्तेदारी के गांवों में बेटी की तलाश शुरू की। इस दौरान पता चला कि पड़ोस में रहने वाला अरुण उर्फ़ नितिन रैदास किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस पर पीड़ित महिला आरोपी के घर पहुंच कर बेटी के बारे में पूछा तो मौजूद आरोपी के माता-पिता ने उत्तेजित होकर हाथ पैर तोड़ने की धमकी देते हुए भगा दिया। इतना ही नहीं इस दौरान यह भी कहा कि पहले भी तुम्हारी लड़की को मेरा लड़का भगा ले गया था, तब तुम कुछ नहीं कर पाए, अब फिर मेरा लड़का तुम्हारी लड़की को ले गया है जो करना है करो। साथ ही धमकी दी कि कहीं शिकायत की तो गांव में भी नहीं रहने देंगे। पीड़िता ने बेटी के हत्या की आशंका जाहिर करते हुए स्थानीय थाना पुलिस से शिकायत की है। एसएचओ प्रमोद कुमार मौर्य ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर आरोपी युवक और उसके माता-पिता समेत तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
——————————
  बुंदेलखंड राष्ट्र समिति की केंद्रीय कार्यकारिणी विस्तारित
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने संगठन की केंद्रीय कार्यकारिणी में नए दायित्वों का आवंटन करते हुए महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां की हैं। यह कदम संगठन की मजबूती और बुंदेलखंड के समग्र विकास के लिए उठाया गया है।
नए दायित्वों में चंद्रभान राय को उपाध्यक्ष, पुनीत अग्रवाल को मंत्री, राजू बुकसेलर को झांसी क्षेत्रीय संयोजक, प्रेम सागर को चित्रकूट क्षेत्रीय संयोजक व जनार्दन त्रिपाठी को क्षेत्रीय संयोजक की जिम्मेदारी दी गई। प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि इन नियुक्तियों से संगठन को एक नई ऊर्जा मिलेगी और बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लक्ष्य की दिशा में हमारा कदम और मजबूत होगा। यह कार्यकारिणी बुंदेलखंड के प्रत्येक नागरिक को न्याय, रोजगार और जल संरक्षण के मुद्दों पर एकजुट करेगी। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया। संगठन का उद्देश्य क्षेत्र के विकास, जल संकट के समाधान और राज्य निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाना है।
—————————
 तीन दिसंबर से चलेगा अतिक्रमण अभियान
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। नगर में लग रहे जाम की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत, तहसील प्रशासन तीन दिसंबर को नगर क्षेत्र के किशनपुर रोड, जीटी रोड, और नौबस्ता रोड पर अवैध तरीके से बने फूट पाथों को कब्जा हटाने का अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।
एसडीएम अजय पांडेय ने बताया कि इन सड़कों पर अतिक्रमण के कारण स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। खासकर बाजारों में यातायात जाम की समस्या गंभीर हो जाती है। पुलिस प्रशासन पहले भी ऐसे मामलों में हस्तक्षेप करता रहा है, लेकिन समस्या अब तक बनी हुई है। इस अभियान के दौरान नगर निकाय की ओर से अवैध निर्माण और सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा ताकि लोगों को सुगम यातायात मिल सके। उहोंने बताया कि इस बार नगर को जाम की समस्या से मुक्त कराया जाएगा।
—————————
 1813 परिषदीय बच्चों ने दी विद्या ज्ञान स्कूल प्रवेश परीक्षा
– विद्या ज्ञान स्कूल में निःशुल्क आवासीय शिक्षा के लिए कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न
– जिले के चार केन्द्रों में दो पालियों में कराई गई प्रवेश परीक्षा
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। विद्या ज्ञान स्कूल प्रवेश परीक्षा रविवार को जिले के चार कॉलेजों में सम्पन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली में छात्राएं और दूसरी पाली में छात्रों ने परीक्षा दी। परीक्षा में कुल 3119 विद्यार्थी पंजीकृत रहे। जिसके सापेक्ष 1813 बच्चों ने शामिल हुए जबकि 1406 परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति दर्ज की गई।
जिला समन्वयक अशोक त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को विद्या ज्ञान प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा जिले के चार कॉलेजों आयोजित की गई। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों का कक्षा छह में प्रवेश होगा। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पंजीकृत 354 बालिकाओं के सापेक्ष 219 ने तो बालकों में पंजीकृत 347 में 213 ने परीक्षा दी। इसी तरह से शहर के राजकीय बालिका इंटर कालेज में पंजीकृत 440 छात्राएं में 271 एवं 433 छात्रों में 166 ने परीक्षा दी। ऐसे ही बिंदकी के राजकीय बालिका इंटर कालेज में पंजीकृत 531 छात्राओं में 302 ने परीक्षा दी एवं 522 छात्रों में 298 ने परीक्षा दी। उध्सर, खागा के पं दीन दयाल उपाध्याय इंटर कालेज ऐलई में पंजीकृत 307 छात्राओं में 178 ने परीक्षा दी और 285 छात्रों में 171 ने परीक्षा दी। चारों केन्द्रों में परीक्षा के लिए कुल 3219 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे, जिसके सापेक्ष कुल 1813 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 1406 गैर हाजिर रहे। बीएसए भारती त्रिपाठी समेत सभी खंड शिक्षाधिकारी एवं केन्द्र के प्रधानाचार्याे ने परीक्षा को शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए तन्यमता के साथ लगे रहे।


इनसेट-
  दो पालियों में हुई परीक्षा
रविवार को सम्पन्न हुई विद्या ज्ञान स्कूल प्रवेश परीक्षा दो पालियों में कराई गई। पहली पाली 10.30 बजे से 12.30 बजे तक छात्राओं के लिए और दूसरी पाली अपरान्ह 2.30 बजे से 4.30 बजे तक छात्रों की परीक्षा कराई गई।
इनसेट-
चयन होने पर कक्षा छह से 12 तक निःशुल्क शिक्षा
हर साल विद्या ज्ञान स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसमें केवल वही बच्चे आवेदन करते हैं, जिनके अभिभावकों की आय दो लाख से कम होती है। इसमें चयन होने पर बच्चों को फाउंडेशन की ओर से बुलंदशहर और सीतापुर में संचालित स्कूलों में कक्षा छह में प्रवेश दिया जाता। प्रवेश के बाद विद्यार्थियों को इंटरमीडिएट तक रहने-खाने की सुविधा के साथ ही शिक्षा भी निशुल्क दी जाती है।
—————————
 केंद्रों पर नहीं डीएपी, किसान महंगी खरीदने को मजबूर
– समितियों के चक्कर लगा रहे किसानों को मिल रही मायूसी
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। रबी फसल की बुवाई के लिए किसान डीएपी खाद की तलाश में सहकारी समितियों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन सभी केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी नहीं मिलने से तैयार बने खेतों की किसान बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। जिससे कई किसान बाजार में उपलब्ध महंगे दामों में खाद खरीदने को मजबूर हो रहे हैं।
बीते एक माह से किसान सहकारी समितियों पर डीएपी आने की बाट जोह रहे हैं। लेकिन खाद नहीं होने से किसान बाजार से 100 रुपये तक महंगी खरीद कर गेहूं की बुवाई कर रहे हैं। किसान फूल सिंह, मोहित यादव, धर्मेन्द्र आदि ने बताया कि रोजाना समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन केन्द्र प्रभारी अगले दिन आने का बहाना बनाकर टरका दे रहे हैं। जबकि प्रशासन का दावा है कि जिले में डीएपी खाद उपलब्ध है। साथ ही बहुत जल्द रैक आने वाली है, आते ही समितियों में वितरण करा दिया जाएगा। क्षेत्र की समितियों पर भेजकर किसानों को सुविधा प्रदान की जाएगी। कृषि विभाग का कहना है कि खाद पर्याप्त मात्रा में है। किसान अनावश्यक भंडारण न करें। जितनी जरूरत है उतनी ही खाद खरीदें। कोई समस्या है तो लिखित जानकारी दें। समाधान कराया जाएगा।
———————-
  अधिक मात्रा में दवा खाने से महिला की हालत बिगड़ी
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर पठान मुहल्ले में रविवार की सुबह घरेलू कलह के चलते घर में रखी अधिक मात्रा में दवाई खा लेने से 23 वर्षीय महिला की हालत बिगड़ गई। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार आबूनगर पठान मुहल्ला निवासी हाशिम की पत्नी गजाला ने रविवार की सुबह घरेलू कलह के चलते घर में रखी दवा अधिक मात्रा में खा ली। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज करा रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया है।
————————
  पेड़ से गिरकर युवक घायल
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़  फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जमरावां में रविवार की सुबह पेड़ मे चढ़कर पत्ती तोड़ते समय 35 वर्षीय युवक पेड़ से गिरकर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मंे भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार जमरावां गांव निवासी रहिमाल का पुत्र राम बाबू आज सुबह गांव के बाहर स्थित महुआ के पेड़ में चढ़कर बकरियों के लिए पत्ते तोड़ रहा था। तभी अचानक पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर पड़ा जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी है।
————————
  अलग-अलग सड़क हादसों में तीन घायल
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मंे भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के मुआरी गांव निवासी मेंहदी हसन का 33 वर्षीय पुत्र वसीम अकरम सुबह लगभग दस बजे बाइक से अपने रिश्तेदार सईद निवासी आबूनगर आ रहे थे। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा के समीप पहुंचे तभी अचानक अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी प्रकार मलवां थाना क्षेत्र के चक्की गांव निवासी स्व0 इंद्रराज का 35 वर्षीय पुत्र मुलायम सिंह बाइक से मलवां कस्बा किसी काम से जा रहा था जब वह सौंरा के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से घायल हो गया। जबकि सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्ताननगर एनएच-2 के समीप स्थित शालीमार होटल में काम करने वाला संजय पुत्र सुनील निवासी दिरकिया थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा रात दस बजे किसी काम से सड़क पार कर रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *