उरई में साइबर ठगी का नया जाल: मेहनतकश मैकेनिक से 37 हजार की ठगी
उरई में साइबर ठगी का नया जाल: मेहनतकश मैकेनिक से 37 हजार की ठगी
उरई में साइबर ठगी का नया जाल: मेहनतकश मैकेनिक से 37 हजार की ठगी, शिकायत के बाद भी पुलिस खामोश
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — उरई शहर में साइबर ठगों का जाल लगातार vyफैलता जा रहा है और इसकी चपेट में अब मेहनत-मजदूरी कर जीवन चलाने वाले लोग भी आ रहे हैं। ताजा मामला नया पटेल नगर निवासी कार मैकेनिक राजू अली से जुड़ा है, जिसे शातिर ठगों ने फोन कर “गलती से खाते में पैसे चले जाने” की भावनात्मक कहानी सुनाई।
इंसानियत और भरोसे का फायदा उठाते हुए ठगों ने युवक से अलग-अलग किस्तों में कुल 37 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ, तब उसने तत्काल साइबर थाने और ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
लेकिन हैरानी की बात यह है कि कई दिन बीत जाने के बावजूद न तो पीड़ित से कोई संपर्क किया गया और न ही किसी ठोस कार्रवाई के संकेत मिले। इससे न केवल पीड़ित युवक, बल्कि आम नागरिकों में भी पुलिस और साइबर व्यवस्था को लेकर गहरा असंतोष है।
यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति की ठगी नहीं, बल्कि साइबर सुरक्षा, पुलिस की तत्परता और आम आदमी की सुनवाई पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।