कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखना पहली प्राथमिकता: लान
– नवागंतुक कोतवाली प्रभारी ने संभाला कार्यभार
फोटो परिचय- नवागंतुक कोतवाली प्रभारी लान सिंह।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ बिंदकी, फतेहपुर। निरीक्षक लान सिंह ने बिंदकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कार्यभार ग्रहण किया। चार्ज संभालते ही उन्होंने कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया और अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बैठक कर अनुशासन, समय पालन एवं जनता के प्रति जिम्मेदारियों का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि कोतवाली परिसर में आने वाले हर व्यक्ति के साथ शालीनता का व्यवहार किया जाए। हर फरियादी की समस्या को सुनकर तत्काल समस्या का निस्तारण किया जाए। प्रत्येक शिकायत पर निष्पक्ष कार्रवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर पीड़ित को हरसंभव मदद मिलेगी और किसी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा। चाहे वह कितना प्रभावशाली ही क्यों ना हो। नवागंतुक इंस्पेक्टर के चार्ज संभालते ही क्षेत्रीय जनता को कानून व्यवस्था मे और सुधार की उम्मीद जागी है। लोगों का मानना है कि लान सिंह के अनुभव तथा कार्यशैली से अपराधों में कमी आएगी। बैठक में क्राइम इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय, कस्बा इंचार्ज राज नारायण नायक समस्त वरिष्ठ उप निरीक्षक यश करण सिंह, रवि सिंह, विधान सोनकर, आलोक तिवारी, जोनिहा चौकी इंचार्ज राज बहादुर यादव, मुनीव कुमार सरकंडी चौकी इंचार्ज सरनाम सिंह, खजुआ चौकी इंचार्ज रोहित कुमार, हेड कांस्टेबल अजय कुमार, अभिषेक यादव, चंदन सिंह, पंकज सिंह, अमित सिंह भी मौजूद रहे।
नवागंतुक कोतवाली प्रभारी ने संभाला कार्यभार, कानून व्यवस्था पहली प्राथमिकता : लान
