नववर्ष मिलन समारोह, केक काटकर एक-दूसरे को दी बधाई, आचार्यों ने रोली चंदन से लगाए टीके

  मीडिया जनसंपर्क केंद्र में मनाया नववर्ष मिलन समारोह
– केक काटकर एक-दूसरे को दी बधाई, आचार्यों ने रोली चंदन से लगाए टीके
– प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने पत्रकारों से एकता के साथ रहने का दिया संदेश
फोटो परिचय- नववर्ष मिलन समारोह के बीच केक काटते पत्रकार साथी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ — फतेहपुर। कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया जनसंपर्क केंद्र में नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह ने पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल, आचार्य कुलम के संस्थापक अध्यक्ष विनोद शुक्ला, सदर कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय, चैकी इंचार्ज राजेश सिंह, विवेक श्रीवास्तव, प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक मिश्रा, प्रेस क्लब आॅफ यूपी के अध्यक्ष मो. शमशाद, बब्लू मौर्य, रामबाबू चतुर्वेदी, जतिन द्विवेदी, मो शाहिद, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, दीपू मौर्य, रमेश यादव, पंकज मौर्य, जगन्नाथ, अरूण कुमार, सुनील मौर्य, शिवबरन सहित अन्य पत्रकारों ने संयुक्त रूप से केक काटकर कार्यक्रम को गति दिया।

आचार्यकुलम के संस्थापक अध्यक्ष विनोद शुक्ला, जिलाध्यक्ष पुजारी संघ प्रदीप तिवारी, राजेंद्र त्रिपाठी, भोला मिश्रा, पंकज त्रिवेदी, बच्चा तिवारी, प्रदीप बाजपेई, अमित शुक्ला सहित उनकी टीम के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ रोली चंदन से टीका लगाकर फूलों की वर्षा की और यह संदेश दिया कि आपसी एकता में बहुत ताकत है। इस दौरान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब इसी प्रकार एकता के साथ मिलकर रहे। नववर्ष पर यही हम सबको संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन विवेक श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में महेश सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, हरीश शुक्ला, शरद शुक्ला, नितेश श्रीवास्तव, रईसउद्दीन राजेश भदौरिया, मनीष पाल, डॉ इलियास, इसरार अहमद, देवेंद्र पटेल, आशीष दीक्षित, मेराजुद्दीन, नफीस जाफरी, अनिल बाजपेई, रविंद्र सिंह, जगपाल, रवि कश्यप, जैकेश पांडेय, कुलदीप जैन, पवन पटेल, विनय मिश्रा, मलय पांडेय, पंडित निर्मल यादव शुभम मिश्रा, धीरेन्द्र राणा, अखिलेश यादव, सुनील गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, मनभावन अवस्थी, परमानंद पांडेय, प्रवीण सिंह, चमन शीबू, नीरज पटेल, गुफरान नकवी, विक्टर रॉबर्ट, सचिन अवस्थी, सोनू सहित तमाम पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *