भारत संचार निगम लिमिटेड में टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी के सदस्य बने निकुंज गंगवार

   भारत संचार निगम लिमिटेड में टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी के सदस्य बने निकुंज गंगवार

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर-संभल जिले के चंदौसी तहसील निवासी निकुंज गंगवार भारत संचार निगम लिमिटेड में टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी के सदस्य नामित हुए जानकारी के अनुसार सपा के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान के द्वारा नियुक्त कराई गई है निकुंज गंगवार निरंतर कई वर्षों से समाजवादी पार्टी के लिए कार्य करते आ रहे हैं उन्होंने ने बताया कि सपा के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान के द्वारा यह नियुक्ति कराई गई बहुत ही सराहनीय है मैं उनका तहे दिल से आभारी रहूंगा साथ ही सांसद जावेद अली खान साहब के बेहद करीबी माने जाते हैं जैसे ही इसकी सूचना मिली होने पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही

नवनियुक्त निकुंज गंगवार ने बताया कि जावेद अली खान एक आम किसान परिवार से आते हैं. यूपी के संभल से वो दिल्ली पढ़ाई के लिए आए थे और यहीं छात्र राजनीति से जुड़ गए. पहले लेफ्ट छात्र संगठनों से जुड़कर राजनीति की और इसके बाद समाजवादी पार्टी के गठन के शुरुआती दिनों में ही वो सपा से जुड़ गए. जावेद अली खान की छवि एक सौम्य स्वभाव वाले सरल नेता की मानी जाती है
समाजवादी पार्टी में जब मुस्लिम नेताओं का जिक्र आता है या पार्टी के भरोसे की बात आती है तो उनका नाम पहली फेहरिस्त में नजर आता है ये नाम है जावेद अली खान,जिन्हें सपा ने एक बार फिर राज्य सभा भेजने का कार्य किया है आम तौर पर नेताओं का राजनीतिक करियर सांसदी, विधायकी के ईर्द-गिर्द रहता है लेकिन जावेंद खान सपा के ऐसे नेता हैं जिनका ज्यादा वक्त पार्टी संगठन के लिए काम करते हुए गुजरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *