152 दिनों से नहीं हो रही कोई सुनवाई, आंदोलन जारी रखने का ऐलान

152 दिनों से नहर कालोनी में धरना दे रहे ठगी पीड़ित
नहीं हो रही कोई सुनवाई, आंदोलन जारी रखने का ऐलान
फोटो परिचय- नहर कालोनी प्रांगण में धरने के दौरान नारेबाजी करते ठगी पीड़ित।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। बड्स एक्ट 2019 को लागू करके ठगी पीड़ितों का जमा धन वापस कराए जाने की मांग को लेकर 152 दिनों से लगातार ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार का धरना नहर कालोनी प्रांगण में चल रहा है। इसके बावजूद अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस पर गुरूवार को ठगी पीड़ितों ने धरना स्थल पर जमकर नारेबाजी करते हुए आंदोलन को आगे भी जारी रखने का ऐलान किया।
धरना दे रहे ठगी पीड़ितों की अगुवई कर रहे संगठन के राष्ट्रीय संयोजक मदन लाल आजाद ने कहा कि 152 दिनों से ठगी पीड़ित नहर कालोनी प्रांगण में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नही है। उन्होने कहा कि ठग कंपनीज ने जिले के लोगों को लूटने का काम किया। आज वह अपने पैसे के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उन्होने कहा कि ठगी पीड़ित चुप बैठने वाले नहीं है। जब तक उनका बकाया भुगतान नहीं हो जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। राष्ट्रीय संयोजक के नेतृत्व में ठगी पीड़ितों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर निवेशकों को उनकी डूबी हुई रकम ब्याज मुआवजा क्षतिपूर्ति के साथ बड्स एक्ट 2019 एवं यूपीपीआईडी एक्ट 2016 के तहत अविलंब वापस कराने के लिए सक्षम अधिकारियों को आवेदन लेने और उन आवेदनों पर विधिसम्मत कार्रवाई करने के आदेश दिए जाएं। निर्दोष एजेंट्स के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे मुकदमों को सरकार वापस ले और एजेंट्स के खिलाफ पुलिस उत्पीड़न को बंद करवाकर एजेंट्स को सुरक्षा सम्मान एवं क्षतिपूर्ति का अधिकार दें। इस मौके पर राकेश कुमार साहू, कमलेश कुमार, प्रदीप कुमार, राम औतार, गोविन्द प्रसाद, चन्द्रशेषर प्रजापति, रामसुमेर, बिंदा प्रसाद, अवधेश कुमार, दीपक कुमार सैनी, हरिओम प्रजापति, जितेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, रूद्रपाल शर्मा, रामसिया, शिवमोहन, रमेश कुमार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *