विकास कार्यों में ढिलाई नहीं चलेगी ,नोडल अधिकारी ने की सख्त समीक्षा

    विकास कार्यों में ढिलाई नहीं चलेगी — नोडल अधिकारी ने की सख्त समीक्षा
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — जनपद जालौन में केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह निर्देश शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी एवं सचिव, कृषि विभाग श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने दिए।


विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों की प्रगति रिपोर्ट का बिंदुवार परीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं का लाभ समय से, पारदर्शिता के साथ पात्र लाभार्थियों तक पहुँचना चाहिए। कार्यों में शिथिलता, अनावश्यक विलंब अथवा लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।
निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी निर्माण कार्य स्वीकृत ड्राइंग, डिजाइन व तकनीकी मानकों के अनुरूप ही कराए जाएं। गुणवत्ता में कमी, मानकों की अनदेखी अथवा कार्य में देरी किसी भी स्थिति में क्षम्य नहीं होगी। कार्यदायी संस्थाओं को नियमित स्थल निरीक्षण कर कमियां तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए।
नोडल अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वे स्वयं फील्ड में जाकर योजनाओं व निर्माण कार्यों की निगरानी करें तथा प्रगति से शासन को अवगत कराते रहें। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में शिथिलता जनता के हितों पर सीधा प्रहार है।
बैठक में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, जिला विकास अधिकारी के.के. सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) प्रेमचंद मौर्य, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *