पालिका का चल रहा क्लीन टॉयलेट कैंपेन
– स्वच्छ सार्थक क्लब में नामित स्कूली बच्चे कर रहे चित्रकला
फोटो परिचय- चित्रकला करते नामित स्कूलों के बच्चे।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट के निर्देश में अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार के संरक्षण में शासन के निर्देशानुसार क्लीन टॉयलेट कैंपेन 19 नवंबर से 25 दिसंबर तक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। इसमें स्वच्छ सार्थक क्लब में नामित स्कूली बच्चों द्वारा चित्रकला की कार्यक्रम भी कराया जा रहा है। वृहद साफ सफाई भी शौचालय में कराई जा रही है। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह, सफाई एवं खाद निरीक्षक आर चंद्राकर, मोहम्मद हबीब, स्कूल संबंधित क्षेत्र के सुपरवाइजर वैभव, राजन, विजय प्रकाश, संजय कुमार, राहुल आदि मौजूद रहे।