हेलमेट न पहनना ही हादसों में मौत की मुख्य वजह
दीपक धुरिया जालौन अजरा न्यूज — उरई, 04 दिसम्बर 2025 (सू०वि०) उरई में कल मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत से दुखी उप परिवहन आयुक्त झांसी परिक्षेत्र के डी. सिंह गौर ने जनपद जालौन का औचक दौरा कर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट पर व्यापक चेकिंग कराई, जिसमें हेलमेट न लगाने पर 41 दुपहिया वाहनों के चालान किए गए और चालकों के लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित करने के निर्देश दिए; चेकिंग में एक चालक शराब के नशे में पाया गया जिसका चालान सुसंगत धाराओं में किया गया। उप परिवहन आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवा सबसे अधिक सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं और हेलमेट व सीट बेल्ट का इस्तेमाल न करने से मौतों की संख्या तेजी से बढ़ रही है; उन्होंने निर्देश दिए कि बिना हेलमेट दुपहिया और बिना सीट बेल्ट चारपहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर उनके लाइसेंस निलंबित किए जाएं। अतः सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, अन्यथा चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर लाइसेंस निलंबित कर वाहन को निरुद्ध कर दिया जाएगा।

