किशोरियों, गर्भवती महिलाओं को दी पोषण की जानकारी
फोटो परिचय- गोष्ठी में भाग लेती सहायिका व महिलाएं।
फतेहपुर। शनिवार को जन कल्याण महासमिति एवं फोर्सेज नेटवर्क के संयुक्त तत्वावधान में सदर तहसील के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों अहमदगंज एवं मसवानी में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका की उपस्थिती में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें किशोरियों, गर्भवती, धात्री महिलाओं को लक्षित हस्तक्षेप परियोजना प्रबंधक अजय सिंह चौहान द्वारा पोषण की जानकारी दी। किशोरियों एवं महिलाओं में होने वाले यौन संचारित एवं प्रजनन जनित रोगों पर चर्चा करके जानकारी दी। गर्भवती महिलाओं को समय समय पर टीकाकरण करवाने के लिए चर्चा की गई। आंगनबाड़ी एवं सहायिका बहनों द्वारा पोषण की रंगोली बनाकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री शांती देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, रामरती, नाज़नीन, मंजू तिवारी एवं सहायिका मंजू श्रीवास्तव, सुधा श्रीवास्तव, पिंकी देवी, शमा परवीन एवं श्याम कली उपस्थित रहीं। परियोजना से अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी, लेखाकार आदर्श मिश्रा, ओआरडब्लू प्रदीप कुमार, सत्यदेव उपस्थित रहे।