नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते भाकियू राष्ट्रीयतावादी के पदाधिकारी

  भाकियू राष्ट्रीयतावादी ने करमोन में लगाई महापंचायत
– एसडीएम को संबोधित नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
फोटो परिचय-  नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते भाकियू राष्ट्रीयतावादी के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। किसानों की समस्याओं को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के पदाधिकारियों ने ग्राम पंचायत करमोन में महापंचायत का आयोजन किया। तत्पश्चात उप जिलाधिकारी खागा को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।
महापंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष व बुंदेलखण्ड प्रभारी शाहिद शेख ने शिरकत की। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने की। पंचायत में किसानों की मूलभूत समस्याओं को लेकर हुंकार भरी गई। महापंचायत की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे जहां समस्याओं का एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपकर मांग किया कि ससुर खदेरी नदी में विगत कई वर्षों से पानी के लिए करमोन के किसान वंचित हैं। पानी छुड़वाया जाए। प्रधान करमोन द्वारा सरकारी निधि का दुरूपयोग किया गया है। जिसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाए। गांव में सुभाष लोधी के घर के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन को हटवाया जाए। गांव में नये पुरवा में मोहन के घर से मिठाईलाल के घर तक विद्युत पोल लगवाए जाएं। भोले बाबा के पीछे से पासवान मुहल्ले के घर तक नाली निर्माण करवाया जाए साथ ही एक बड़े पैमाने पर हैण्डपम्प रिपेयर नाम पर किए गए घोटाले की जांच करवाई जाए। इस मौके पर प्रयागराज मण्डल मंत्री शिवसागर सिंह, जिला प्रभारी कौसर अली, जिला उपाध्यक्ष अनीश अहमद, छोटेलाल प्रधान, शमीम अहमद, शिशु सिंह ठाकुर, ओम प्रकाश यादव, उत्तम सिंह, सौरभ यादव, कुलदीप यादव, संदीप यादव, लाखन यादव शामिल रहे। अंत में संगठन मजबूती के उद्देश्य से ऐरायां ब्लाक अध्यक्ष पद पर धर्मेन्द्र पाल व ब्लाक प्रभारी के पद पर शिव सिंह व कुलदीप यादव को नियुक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *