मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई सयंत्र का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई सयंत्र का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
फोटो परिचय- मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई सयंत्र का भौतिक निरीक्षण करते अधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि कृषक रोशन लाल पुत्र रामसजीवन निवासी ग्राम डीघ विकास खण्ड मलवां के 1.0 हे0 प्रक्षेत्र पर ड्रॉप मोर क्राप माइक्रोइरीगेशन योजना के अंतर्गत महिंद्रा ईपीसी इरीगेशन लिमिटेड निर्माता फर्म द्वारा स्थापित की जा रही मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई सयंत्र का कु० सरिता, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक एवं मयंक राज सहायक उद्यान निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया गया।


कृषक के प्रक्षेत्र पर गेंहू की फसल लगी हुई पायी गई। मयंक राज सहायक उद्यान निरीक्षक द्वारा कृषक को जानकारी दी गयी कि मिनी स्प्रिंकलर सिचाई सयंत्र द्वारा सिंचाई एवं उर्वरक में बचत की जा सकेगी। साथ ही उत्पादन में सवा से डेढ़ गुना वृद्धि होगी। जो कृषकों की आय दोगुनी करने में सहायक होगी। पर ड्रॉप मोर क्राप योजना अंतर्गत इकाई लागत का वृहद कृषक (2 हे0 से अधिक) को 80 प्रतिशत एव लघु सीमान्त कृषकों को 90 प्रतिशत अनुदान देय है। योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय विकास भवन के कमरा सं0 138-139 में उपस्थित होकर व क्षेत्रीय प्रभारियों विकास खण्ड देवमई एवं मलवां के मो०न० 9919779564, विकास खण्ड बहुआ एवं असोथर के मो०न० 9450261275, विकास खण्ड अमौली व खजुहा के मो०न० 9140136988, विकास खण्ड तेलियानी, हथगांव एवं ऐराया के मो०न० 9452073794, विकास खण्ड धाता एवं विजयीपुर के मो०न० 8756291705 एवं विकास खण्ड हसवा एवं भिटौरा के मो० नं० 7652088495 पर प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *