लहरा मार्ग पर घने कोहरे के चलते ओमनी वाहन सड़क से नीचे गिरा, बड़ा हादसा टला

   लहरा मार्ग पर घने कोहरे के चलते ओमनी वाहन सड़क से नीचे गिरा, बड़ा हादसा टला

दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन  /कदौरा– लहरा मार्ग पर घने कोहरे के कारण एक ओमनी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। हादसा उस समय हुआ जब दृश्यता बेहद कम थी और चालक को आगे का रास्ता स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमनी वाहन संख्या UP 78 CH 5088 अचानक नियंत्रण खो बैठा और सीधे सड़क के नीचे जा गिरा। घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
गनीमत रही कि हादसे के समय वाहन में कोई सवारी मौजूद नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना में वाहन को भी कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। ओमनी वाहन के मालिक रामकिशोर सोनी, निवासी लहरा ने बताया कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है।
फिलहाल प्रशासन द्वारा घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। घने कोहरे को देखते हुए वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *