भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — उरई (जालौन)। भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर 19 से 25 दिसम्बर तक आयोजित सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुंचाने और जनसमस्याओं के त्वरित, पारदर्शी व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर मंथन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शत्रुघ्न सिंह ने पारदर्शिता, जवाबदेही और संवेदनशीलता को सुशासन के मूल स्तंभ बताते हुए अधिकारियों से जनता से सीधे संवाद स्थापित करने का आह्वान किया।