मोहर्रम के बीसवें पर, मियां साहब की तकिया के समीप सुबह हुआ मिलाप
मोहर्रम के बीसवें पर, मियां साहब की तकिया के समीप सुबह हुआ मिलाप
मोहर्रम के बीसवें पर अकीदत के बीच उठे ताजिए
– मियां साहब की तकिया के समीप सुबह हुआ मिलाप
फोटो परिचय- मोहर्रम के बीसवें पर ताजिया जुलूस में शामिल कमेटी के पदाधिकारी। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की शहादत की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व के बीसवें पर शहर के पीरनपुर व अरबपुर मुहल्ले में ताजिए अकीदत के साथ उठाए गए। विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करने के पश्चात सुबह मियां साहब की तकिया के समीप मिलाप हुआ। जुलूस के दौरान ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष व महामंत्री समेत सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शनिवार की रात दस बजे पीरनपुर व अरबपुर मोहल्लों के मेराज अहमद, जीशान खान, मोहम्मद जुनैद, मोहम्मद अरमान, मोहम्मद अहमद, समीर खान का ताजिया अलम अखाड़े के साथ उठा। जो अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ पीरनपुर व मासूक पहलवान की पुलिया, अरबपुर में रात भर घूमा। इन सभी ताजियों का मिलाप रविवार की सुबह दस बजे मियां साहब की तकिया के पास हुआ। इसके बाद सभी ताजिए अपने इमाम चौक के लिए रवाना हुए। जुलूस में भारी भीड़ रही। वही जगह-जगह शर्बत, बिस्कुट आदि का लंगर होता रहा। ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष चौधरी मोईन राईन, जनरल सेक्रेटरी वारिसउद्दीन, उपाध्यक्ष अब्दुल सलाम उर्फ बउवा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष समी खॉं, मीडिया प्रभारी कफील अहमद, इंतेजामकर फरीद खॉं, संदेशवाहक रियाज अहमद, वरिष्ठ सदस्य लल्लू राईन, जुल्फिकार, हाजी खुर्शीद आलम, राशिद राईन, परवेज खॉं कमेटी की निगरानी में सकुशल संपन्न हुआ।