खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जोतकर किया नष्ट
– खेत में बोई मटर की एक बीघा फसल हुई बर्बाद
फोटो परिचय- खड़ी फसल नष्ट करता ट्रैक्टर।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के आंबी गांव में गुरुवार सुबह सात बजे गांव के असरदार लोगों ने एक बीघा खेत में बोई मटर की फसल को ट्रैक्टर से जोतकर बर्बाद कर दिया। पीड़िता निशा देवी ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर थानाध्यक्ष को बताया कि उसके खेत में एक बीघा में मटर की फसल बोई हुई थी। जिस पर परमानंदपुर फजिलपुर (शाहपुर) गांव के रहने वाले मुन्ना सिंह, संदीप, रावेन्द्र, प्रदीप व अमर सिंह ने मिलकर ट्रैक्टर से हमारी एक बीघा मटर की फसल को ट्रेक्टर से जोतकर बर्बाद कर दिया और जोताई करते समय कानूनगो के आदेश पर खड़ी फसल में ट्रैक्टर चलाने की बात कह रहे थे। वहीं उन्होंने बताया कि असरदार लोगों ने उनके व जेठ सत्यप्रकाश के साथ गाली-गलौच कर मारपीट पर अमादा हो गए। जब उक्त संबंध में कानूनगो विजय सिंह पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने खड़ी फसल को जोतने से मना किया था। उन लोगों ने जबरन फसल को बर्बाद किया है। मामले में थाना प्रभारी अनिकेत भारद्वाज ने बताया कि तहरीर मिली है। मौके पर जाकर आरोपितों के घर पर छापेमारी की गई है जांच कर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।