ऑपरेशन लंगड़ा: गोली लगने से 25000 का इनामियां घायल

 ऑपरेशन लंगड़ा : गोली लगने से 25000 का इनामियां घायल
डीएसपी ने मीडिया से किया घटनाक्रम का खुलासा
फोटो परिचय- घायल इनामिया को लेकर जाती पुलिस टीम।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। पच्चीस हजार के इनामियां अंतर्जनपदीय गैंगस्टर वांछित अभियुक्त की मंगलवार बिंदकी सर्किल की औंग पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया। जिसके पास से एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित एक स्कूटी, चौदह सौ रूपये व एक मोबाइल भी बरामद किया गया है।
डीएसपी प्रगति यादव ने बताया कि अपराधियों, माफियाओं, वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना औंग की एक टीम रानीपुर पुल के नीचे चेकिंग कर रही थी। तभी टीम को औंग की तरफ से एक व्यक्ति दो पहिया वाहन से आता दिखायी दिया। जिसे रुकने का इशारा किया गया तो वह रुकने के बजाए तेजी से ग्राम बडाहार की तरफ वाहन को मोड़ कर भागा लेकिन हड़बड़ाहट में कुछ ही दूरी पर निर्माणाधीन कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर गिर गया। हिस्ट्रीशीटर ने खुद को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर लक्ष्य कर फायर करने लगा। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त मोहित पासवान पुत्र सुरेन्द्र पासवान निवासी कस्बा व थाना औंग, बाये पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको हिरासत में लेकर उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। डीएसपी यादव ने बताया कि अभियुक्त मोहित पासवान उपरोक्त जनपद के थाना बकेवर के मु.अ.सं. 91/2025 धारा 305/317 (2) बीएनएस व थाना औग के मु.अ.सं. 77/2025 धारा 303(2)/317 (2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक स्कूटी यूपी-71बीबी/6069, 1400 रूपये व एक मोबाइल बरामद हुआ। इसकी गिरफ्तारी से अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *