संचालिका पुलिस हिरासत में, आशा बहू पर लग रहे आरोप

  नवजात की मौत पर हंगामा, नर्सिंग होम सीज
संचालिका पुलिस हिरासत में, आशा बहू पर लग रहे आरोप
फोटो परिचय-पुलिस को अपनी व्यथा बताते मृतक नवजात के पिता।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। स्वास्थ्य विभाग की हीलाहवाली कहें या फिर लोगों में जागरूकता की कमी लेकिन बार-बार नर्सिंग होमो में ऐसी दर्दनाक घटनाओं से जहां मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है वहीं बिना मानक के संचालित नर्सिंग होमों पर सख्त कार्रवाई न होने के चलते ऐसी घटनाएं होती रहती हैं और नाम बदलकर फिर से एक नया नर्सिंग होम खुल जाता है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के खलील नगर स्थित अपूर्वा पाली क्लीनिक में राधानगर के रहने वाले अनुज कुमार ने अपनी पत्नी पूजा साहू को डिलीवरी के लिए भर्ती करवाया और उनका आरोप है कि लापरवाही के चलते नवजात शिशु की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा काटना शुरू कर दिया। हंगामे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मृतक नवजात के पिता अनुज कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल रात साढ़े दस बजे लेकर पहुंचा था। जहां उसे भर्ती कर लिया गया। मंगलवार की सुबह सात बजे सदर अपताल से रेफर कर दिया। आशा बहू उमा देवी के कहने पर खलीलनगर स्थित अपूर्वा हास्पिटल में भर्ती कराया। जहां की संचालिका अशोक कुमारी हैं। पत्नी को भर्ती कर संचालक ने पैंतीस सौ रूपए मांगा। साढ़े आठ बजे संचालिका अस्पताल आईं। पेट में दर्द अधिक होने पर आपरेशन की सलाह दी। आपरेशन के बाद बच्चे की मौत हो गई। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि आशा बहू के कहने पर वह इस नर्सिंग होम आए वह यहां मरीजों को लेकर आती रहती है। उसी के कहने पर डिलीवरी करवाया। सूत्र बताते हैं कि इस महिला का तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं सक्रिय और अपने जाल में फंसा कर वह ऐसे तथा कथित नर्सिंग होम में ले जाती है और फिर इस तरीके की घटनाएं सामने आ जाती है। हंगामे की खबर पाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नर्सिंग होम को सीज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर पुलिस ने तहरीर के आधार पर नर्सिंग होम की संचालिका अशोक कुमारी को हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *