विद्युत विभाग के संविदा कर्मी की शिकायत पर जांच के आदेश
विद्युत विभाग के संविदा कर्मी की शिकायत पर जांच के आदेश
विद्युत विभाग के संविदा कर्मी की शिकायत पर जांच के आदेश
– शांतीनगर फीडर के उपभोक्ताओं से अवैध वसूली व अनैतिक कार्यों की हुई थी शिकायत
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यू फतेहपुर। शहर के पक्का तालाब मुहल्ला निवासी दिलीप सिंह पुत्र भुजबल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शांतीनगर फीडर में तैनात संविदा कर्मी द्वारा उपभोक्ताओं से की जा रही अवैध वसूली व अनैतिक कार्यों की शिकायत पर एक्सईएन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
बताते चलें कि रिटायर्ड फौजी दिलीप सिंह ने सीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि शान्तीनगर फीडर में तैनात संविदा कर्मी अभय पटेल उपभोक्ताओं से सांठगांठ करके उनसे अनुचित धन की उगाही कर बिजली का बिल अधिक आने पर उनके विद्युत मीटर को शार्ट सर्किट कर मीटर जला देता है। उपभोक्ताओं के बिना किसी शिकायत दर्ज कराए सारे अनैतिक कार्य करते हुए राजस्व का नुकसान करता है। विद्युत बिल कम करने के नाम पर मुहल्लेवासियों के घर में आता जाता है। महिलाओं के साथ अश्लीलता करता है। 26 मई 2025 को संविदा कर्मी अभय पटेल ने बिना किसी शिकायत के कई लोगों से अनाधिकृत रूप से पैसा वसूल कर मीटर सुधारा। मीटर रीडिंग कम किया। इस तरह का कार्य कर राजस्व को नुकसान किया। बताया कि पूर्व में भी संविदा कर्मी के विरूद्ध शिकायती पत्र अधिकारियों को दिया था। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। सीएम को शिकायती पत्र दिए जाने के बाद एक्सईएन ने संबंधित एसडीओ व जेई को मामले की जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं।