चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, दूसरे सोमवार पर शहर में रहेगा रूट डायवर्जन

    मौसम आधारित फसल बीमा योजना का लाभ उठाएं किसान

  गूगल से लिया गया चित्र
– मिर्च फसल का बीमा कराने के लिए 31  तक करें आवेदन
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ – फतेहपुर। जिला उद्यान अधिकारी डा० रमेश पाठक ने जानकारी दी कि पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत जनपद के केला व मिर्च उत्पादन करने वाले कृषकों को प्रतिकूल मौसमीय स्थितियों से फसल के नष्ट होने की संभावना के आधार पर बीमित किए जाने हेतु कवरेज प्रदान किया जाता है।
उन्होने बताया कि जनपद हेतु यूनीवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लि० बीमा कम्पनी को अधिकृत किया गया है। प्रति हे० केला फसल हेतु बीमा कवर धनराशि 150000 रूपए का प्राविधान है। इसके लिए कृषक की धनराशि 3750 रूपए व प्रति हे० मिर्च फसल हेतु बीमित धनराशि 50000 रूपए के सपेक्ष प्रीमियम धनराशि 1250 रूपए कृषक द्वारा दिया जाना निर्धारित है। योजना का लाभ दिये जाने हेतु अधिसूचित क्षेत्र में अधिसूचित फसल उगाने वाले सभी कृषक (ऋणी/गैर ऋणी) पात्र होगें। ऋणी कृषकों को बीमा कवरेज में शामिल न होने के सम्बना में अपना प्रार्थना पत्र सम्बन्धित बैंक को बीमा की अन्तिम तिथि से सात दिन पूर्व देना अनिवार्य होगा। ऑप्ट-आउट फार्म केवल एक मौसम खरीफ, रबी, जायद के लिए ही मान्य होगा। केला फसल को बीमा कराने की अन्तिम तिथि 30 जून व मिर्च फसल को बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। जनपद के इच्छुक कृषक उपरोक्त निर्धारित तिथि से पूर्व बीमा कराने हेतु बीमा कम्पनी के अधिकृत प्रतिनिधि के मो०नं0 8306307226, से सम्पर्क कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ कार्यालय उप कृषि निदेशक कृषि भवन तथा कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी विकास भवन में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
———————————
 हथगाम बना गार्बेज फ्री सिटी वन स्टार रेटिंग मिली
खागा, फतेहपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर पंचायत हथगाम को स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए देश भर की 4900 नगरीय निकायों में शामिल किया गया है। ईओ देवहूती पांडेय ने बताया कि हथगाम ने 1260 वां स्थान प्राप्त किया जबकि पिछले साल 4314 वां स्थान मिला था। उत्तर प्रदेश में 20 वां स्थान और फतेहपुर जिले में पहला स्थान।
नगर पंचायत हथगाम को वन स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, और नगर पंचायत अध्यक्ष के मार्गदर्शन व अधिशासी अधिकारी के प्रशासनिक नेतृत्व के कारण संभव हुई। इस उपलब्धि को और मजबूत करने के लिए आगे और प्रयास किए जाएंगे। परिणाम घोषित होते ही नगर पंचायत कार्यालय में मिठाई बांटकर कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
————————-
चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आलमपुर गेरिया चौकी के प्रभारी व छात्रा के प्रकरण के विवेचक द्वारा की जा रही हीलाहवाली के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव को लाइन हाजिर कर दिया। बताते चलें कि छेड़छाड़ के एक मामले में छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया था। जिसकी शिकायत परिजनों ने चौकी पुलिस से की थी। मामला दर्ज होने के बाद इसकी विवेचना चौकी प्रभारी आलमपुर गेरिया जय प्रकाश यादव को दी गई थी। इस मामले में लापरवाही पाए जाने पर एसपी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करते कर दिया है।
—————————-  
 दूसरे सोमवार पर शहर में रहेगा रूट डायवर्जन
फतेहपुर। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को लेकर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने शहर क्षेत्र के सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर जाने वाले मार्ग पर रूट डायवर्जन किया है।
क्षेत्राधिकारी यातायात की ओर से जारी पत्र के अनुसार सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक/दर्शन किया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ-साथ श्रद्धालुओं द्वारा दण्डवत परिक्रमा कर मंदिर में दर्शन किया जाता है। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए 19 जुलाई को रात्रि आठ बजे से 23 जुलाई को रात्रि आठ बजे तक तथा जनपद वाराणसी कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत रींवा/चित्रकूट से प्रयागराज होकर लखनऊ व कानपुर जाने वाले भारी वाहनों का डायवर्जन रहेगा। पत्र में बताया गया कि नऊवाबाग से जेल रोड मोड़, जयरामनगर, राधानगर, बहुआ, ललौली होकर जनपद बांदा को जाने वाले भारी वाहन कैंची मोड़, चौडगरा, बिंदकी, जोनिहां चौराहा, ललौली होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे एवं वापसी का मार्ग भी यही होगा। रींवा सतना-चित्रकूट, बांदा, ललौली, बिंदकी, चौडगरा व कानपुर से लखनऊ की ओर किया जाएगा तथा वापसी का मार्ग भी यही होगा। लखनऊ बाईपास व भिटौरा बाईपास तथा चंदीपुर से किया जाने वाला डायवर्जन अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा।
——————————  
सर्पदंश से वृद्ध की मौत, महिला रेफर
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत सर्पदंश से जहां 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी वहीं 26 वर्षीय महिला हालत गंभीर देखते हुये चिकित्सक ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार शिवराजपुर गांव निवासी स्व0 श्याम नरायन का पुत्र केशव प्रसाद गुरूवार को लगभग तीन बजे अपने खेतो में धान लगा रहा था तभी उसे जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनो को हुयी तो पहले से उसे सीएचसी ले गये जहां चिकित्सीय उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन उसे सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। इसी प्रकार गाजीपुर थाना क्षेत्र के बरबदपुर गांव निवासी अरिकचन्द्र 25 वर्षीय पत्नी शिल्पी अपने मायके इसी थाने के जुकरा गांव आयी थी। खेतो में काम करते समय जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनो को हुयी तो उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिन्ता जनक देखते हुये कानुपर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
———————-  
घायल वृद्ध की तीन माह बाद मौत
फतेहपुर। विगत तीन माह पूर्व सडक हादसे में घायल हुए 75 वर्षीय वृद्ध की घर में ही इलाज के दौरान मौत हो गयी। बताते चलें कि चांदपुर थाना क्षेत्र के भिखनीपुर गावं निवासी स्व0 रामशंकर का पुत्र रामकिशोर 25 अपै्रल को खेत से पैदल घर आ रहा था। तभी गांव के समीप ही चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया था। परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल आये जहां चिकित्सक ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया। घर वाले उसे हैलट न ले जाकर कानपुर में प्रिया हास्पिटल में भर्ती कराकर इलाज कर रहे थे। डेढ माह इलाज कराने के बाद उसे वापस ले आये और कस्बे में ही इलाज करा रहे थे। दस दिन पूर्व उसे परिजन घर में ही रखकर इलाज कर रहे थे। कल अचानक तबियत बिगडने पर उसे उसकी हास्पिटल में ले गये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना की जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पुत्र मान सिंह ने दी है।
—————————  
 बाइक की टक्कर से वृद्ध घायल
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा में शुक्रवार की सुबह अस्थियां विसर्जन कर वापस लौट रहे 70 वर्षीय वृद्ध को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बांदा जनपद के थाना बबेरू निवासी स्व0 रामदीन का पुत्र शिवमोहन की पत्नी सत्यवती का चार दिन पूर्व निधन हो गया था। जिस पर शिवमोहन अपने पडोसी राजेश के साथ बाइक से फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाने के भिटौरा घाट आया था। वापस लौटते समय दोनो होटल में रूककर चाय पीने के बाद जैसे ही रोड पर पहुचे तभी विपरित दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे शिवमोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलें ने वृद्ध को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
————————– 
 वैसापुर मार्ग पर मिला 30 वर्षीय युवक का शव
फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टेनी गांव के आगे वैसापुर मार्ग पर सड़क के किनारे शव मिला है। जिसकी शिनाख्त खेमकरनपुर निवासी राम आसरे के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव से वैसापुर जाते समय सड़क के किनारे पड़ा हुआ था जिसकी जानकारी होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उसकी पहचान विजयी के 30 वर्षीय पुत्र राम आसरे निवासी खेमकरनपुर के रुप मे हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक राम आसरे दिल्ली में डिलीवरी मैन का काम करता था मृतक की पत्नी व बच्चे इसे छोड़ दिया है। मृतक के तीन भाई है। उक्त जानकारी मृतक के भाई राकेश ने दी है।
————————- 
स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार छात्रा की मौत
– स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाते समय हुआ हादसा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
फतेहपुर। जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला पोजेपुर के समीप हाइवे मार्ग में स्कार्पियो की जोरदार टक्कर से बाइक सवार दसवी की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे पुलिस ने एम्बुलेंस से इलाज हेतु सीएचसी भेजा जहाँ चिकित्सक ने उसे म्रत घोषित कर दिया।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के गाँव भवानी सिंह का पुरवा निवासी मुकेश कुशवाहा की 15 वर्षी पुत्री भूमिका कुशवाहा कक्षा दसवीं में विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चौक जहानाबाद में पढ़ती है। जो प्रतिदिन प्राइवेट साधन कानपुर जहानाबाद से डिघरुवा चलने बस से या फिर ई रिक्शा से पढ़ने आती जाती थी। बताया जाता है कि गुरुवार को विकास विद्या मंदिर इण्टर कालेज से दोपहर बाद डेढ़ बजे छुट्टी होने पर छात्रा भूमिका थाना मोड़ से प्राइवेट बस में बैठ कर गाँव जा रही थी। बताया जाता है कि भवानीसिंह पुरवा गाँव का निवासी प्रियांशू पुत्र अजीत कुमार उर्फ राम औतार कुशवाहा जो कक्षा 11 में कानपुर में पढ़ता है छात्रा को अपनी बाइक में बैठाकर गाँव भवानी सिंह का पुरवा ले जा रहा था कि जैसे ही वह कस्बे के मोहल्ला पोजेपुर के सामने पहुंचा की तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार कर चालक गाड़ी भगा कर ले जाने में सफल हो गया। बाइक में पीछे बैठी छात्रा भूमिका गंभीर रूप से घायल हो गयी। जबकि चालक बाइक सहित कच्चे नाले मे गिरने से चोटिल हो गया। सूचना पर आनन फानन घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने एम्बुलेंस से गंभीर रूप से घायल छात्रा भूमिका को सीएचसी भेजा जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि चोटहिल बाइक चालक प्रियांशू को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। दिवंगत छात्रा की सूचना पर मां श्रद्धा उर्फ कन्या एवं भाई भूपेश बहन अनामिका का रो-रो कर बेहाल है। थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *