आटा स्टेशन के पास हाइवे किनारे सड़ा शव मिलने से हड़कंप
आटा स्टेशन के पास हाइवे किनारे सड़ा शव मिलने से हड़कंप
आटा स्टेशन के पास हाइवे किनारे सड़ा शव मिलने से हड़कंप दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — जनपद जालौन के आटा रेलवे स्टेशन के सामने नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने हर किसी को झकझोर दिया। पानी से भरे गड्ढे में एक 10–12 दिन पुराना सड़ा-गला शव बरामद हुआ। तेज दुर्गंध और गल चुका शरीर देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 40–42 वर्ष आंकी जा रही है। शव की हालत इतनी खराब थी कि चेहरे से पहचान असंभव, और मौके से कोई पहचान पत्र, मोबाइल या अन्य सुराग नहीं मिला।
पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है — सवाल उठ रहे हैं कि यह दुर्घटना थी या हत्या, या कहीं किसी गुमशुदगी से संबंधित मामला तो नहीं। हाइवे और रेलवे स्टेशन जैसे व्यस्त इलाके में इतने दिन शव पड़ा रहने को लेकर स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृतक की पहचान और मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।