भारतीय राजदूत को फिर पन्नु ने दी धमकी, America ने कहा- सुरक्षा की हमारी गारंटी

नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) की तरफ से भारतीय राजनयिकों को लगातार धमकी दी जा रही है। एसएफजे के निशाने पर पहले कनाडा और ब्रिटेन में भारतीय राजदूत थे लेकिन अब यह संगठन America में भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा को पिछले कुछ दिनों में तीन बार धमकी दे चुका है। क्वात्रा के साथ ही यह संगठन कनाडा में रूस के राजदूत व्लादिमीर स्टीपानोव को भी धमकी दी है।
25 हजार डॉलर के ईनाम की भी घोषणा
एसएफजे के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नु ने एक वीडियो जारी कर क्वात्रा और स्टीपानोव की सार्वजनिक गतिविधियों की जानकारी देने पर 25 हजार डॉलर के ईनाम की भी घोषणा की है। एसएफजे की तरफ से इस तरह की धमकियों का मुद्दा भारत सरकार की तरफ से लगातार America और कनाडा सरकार के समक्ष उठाया जा रहा है लेकिन इसको खास तवज्जो नहीं दी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *