पैरावेटनरी वर्कर संघ ने नियमित मानदेय की उठाई आवाज
– सीएमओ कार्यालय में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
फोटो परिचय- सीएमओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते पैरावेटनरी वर्कर।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। नियमित मानदेय दिए जाने की मांग को लेकर बुधवार को पैरावेटनरी वर्कर संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात सीएमओ को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
दिए गए ज्ञापन में मांग किया कि पैरावेट/मैत्री को विभाग द्वारा एक निश्चित मानदेय दिया जाए, संपादित कार्य जोखिम पूर्ण है। इसलिए विभाग द्वारा आकस्मिक दुर्घटना बीमा योजना लागू की जाए। विभाग द्वारा जो प्रशिक्षित हैं उनको और अधिक निपुण करने हेतु पैरा पशु चिकित्सा क्षेत्र में डिप्लोमा कराया जाए। उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद व पशुपालन विभाग भी माने कि पैरावेट/मैत्री 70 प्रतिशत विभागीय कार्य संपादित करते हैं। गौआश्रय स्थल पर पैरावेट/मैची की सुपरवाइजर के रूप में नियुक्ति कर मासिक मानदेय दिया जाए। कर्मचारियों का कहना रहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती तो वह सभी कार्य बहिष्कार करने के लिए विवश हो जाएंगे। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह के अलावा सुनील कुमार, नवाब अली, गोपाल नारायण सिंह, राम मिलन सिंह, संतराम सिंह, अमित कुमार, जितेन्द्र कुमार, लाल सिंह, अजय कुमार, राजू सैनी, शिवकरन सिंह, अनुराग कुमार, अनिल कुमार, निर्मल कुमार, जय सिंह सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।