अभिभावकों से बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने पर जोर

अभिभावकों से बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने पर जोर
– प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव प्रथम में हुई अभिभावक-शिक्षक बैठक
फोटो परिचय- अभिभावक-शिक्षक बैठक को संबोधित करते वक्ता।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़  फतेहपुर। प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव प्रथम, बहुआ में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामबहादुर ने किया। बैठक में प्रधानाध्यापक देवा शुक्ल ने अभिभावकों से शत-प्रतिशत नामांकन, उपस्थिति, ठहराव पर विस्तृत चर्चा की। बताया कि शासन ने अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 1200 रूपए भेजा है। इस धनराशि से बच्चों के लिए दो सेट यूनिफॉर्म, जूता मोजा, स्कूल बैग, स्वेटर और स्टेशनरी का ही क्रय किया जाए। इसके लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक ने आउट

ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन, नामांकन, उपस्थिति और ठहराव हेतु शारदा कार्यक्रम की चर्चा की। दिब्यांग बच्चों हेतु समर्थ कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। बच्चों के भाषा और गणित की बुनियादी समझ हेतु निपुण भारत लक्ष्य कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए अभिभावकों से बच्चों को घर में ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। ऑपरेशन कायकल्प के अंतर्गत प्रधान से बच्चो की अधिक संख्या के दृष्टिगत बालिका और बालकों हेतु पृथक पृथक शौचालय एवं मूत्रालय की मांग की। जिसे प्रधान ने सहर्ष स्वीकार करते हुए एक हफ्ते के अंदर कार्य शुरू करने की हामी भरी। संचारी रोग के लक्षण और रोकथाम के उपाय और स्वच्छता पर विस्तृत चर्चा की। सभी अभिभावकों से सत्र परीक्षा परिणाम को साझा किया। बैठक में विद्यालय के सभी शिक्षक, मधु देवी, संघप्रिय गौतम, विनोद कुमार, श्रीकांत, शकुंतला देवी, प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्य एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *