सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से लगता जाम ,बैंकों में नहीं पार्किंग व्यवस्था

सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से लगता जाम
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़– खागा/फतेहपुर। नगर में कोई भी ऐसा स्थान नहीं है जहां पर वाहनों को खड़ा किया जा सके। वाहनों के पार्किंग के लिए स्थान न होने के कारण लोग मनचाही जगह पर बेतरतीब वाहन खड़े कर देते हैं। सड़क पर खड़े होते बेतरतीब वाहन जाम का कारण बनते हैं। इसके बाद जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं जाता है। एक तरफ वाहनों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी तरफ फुटपाथ पर दुकानों का कब्जा हो गया है। इसके कारण वाहन चालकों को वाहन खड़ा करने के लिए कोई मुफीद जगह नहीं दिखती है। मुफीद जगह न होने के कारण वाहन चालक कहीं भी वाहन खड़े कर देते हैं। सड़कों पर खड़े वाहनों के कारण यातायात व्यवस्था चरमराई रहती है तथा जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर में बैंकों के बाहर, तहसील के आस-पास, नौबस्ता रोड तिराहा, कैनाल रोड व आरोबी के दोनों छोर पर भयंकर जाम लगता है। वहीं देखा गया है कि नगर क्षेत्र में कई जगह अवैध टेंपो स्टैंड होने के कारण भी काफी जाम लग जाता है। वहीं तहसील के बाहर ग्रामीण अंचल से चलकर आए फरियादियों, वादकारी आदि लोग अपने मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन रोड के किनारे खड़े करके चले जाते हैं जिसके कारण आए दिन जाम लगता रहता है।
इनसेट-
  बैंकों में नहीं पार्किंग व्यवस्था
नगर में संचालित राष्ट्रीयकृत व प्राइवेट बैंक के पास भी अपने उपभोक्ताओं के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। बैंकों में पार्किंग न होने के कारण उपभोक्ता सड़क पर गाड़ियों को खड़ा करके बैंक के अंदर प्रवेश कर जाते हैं जिसके चलते काफी जाम लग जाता है।


उद्योग मंडल की सभी इकाईयां भंग
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश का वार्षिक कार्यकाल पूर्ण हो जाने के कारण आवंटित इकाइयां मण्डल, जिला, नगर, युवा कमेटी, ट्रेड इकाई, फ्रंटल कमेटी तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई। शीघ्र ही नई कार्यकारणी का गठन कर मनोनयन किया जाएगा। यह जानकारी संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने दी है।

 प्लेसमेंट शिविर व कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला आज
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ –फतेहपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से कल (आज) राम ओतार सिंह महाविद्यालय शेषपुर उनवां में प्लेसमेंट शिविर व कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। शिविर में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन कराएं। शिविर में कैरियर ब्रिज स्किल सोल्यूशन्स द्वारा हाईस्कूल, इंटर, आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष के पुरूष, महिला अभ्यर्थियों का वेतनमान 17000 रूपए प्रतिमाह, पीपल ट्री आनलाइन सर्विसेज द्वारा इंटर, आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण आयु 18 से 25 वर्ष के पुरूष अभ्यर्थियों का सोलह हजार रूपए प्रतिमाह वेतन, शिवशक्ति एग्री टेक द्वारा इंटर उत्तीर्ण 20 से 30 वर्ष के पुरूष अभ्यर्थियों का वेतनमान 8500 व अन्य भत्ते प्रतिमाह, जीडी एक्स सिक्योरिटी कंपनी द्वारा सुरक्षा जवान हेतु हाईस्कूल उत्तीर्ण 19 से 45 वर्ष के पुरूष जिनकी न्यूनतम लंबाई 168 सेमी न्यूनतम वजन 55 किलोग्राम वेतन प्रतिमाह 15500 के लिए चयन संबंधी कार्रवाई की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी कार्यालय के दूरभाष संख्या 05180-298602 पर प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *