ललौली कस्बे में नूरी मस्जिद का हिस्सा , सड़क चैड़ीकरण में अवरोधक कुछ हिस्सा गिराया

  सड़क चैड़ीकरण में अवरोधक बनी नूरी मस्जिद का कुछ हिस्सा गिराया
फोटो परिचय-  ललौली कस्बे में नूरी मस्जिद का हिस्सा गिराती जेसीबी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। सड़क चैड़ीकरण में अवरोधक बन रही ललौली कस्बा की नूरी मस्जिद को आज भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में गिरा दिया गया। इस दौरान मस्जिद में न तो वहां के मुतवल्ली को आने दिया गया है और न ही अन्य कोई जा सका। मस्जिद वाले इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया। कई थानों की पुलिस के साथ ही पीएसी और रैपिड़ एक्शन फोर्स लगातार सक्रिय रहा। पीडब्लूडी की जारी नोटिस के बाद भी जब सड़क की जद में आने वाले हिस्से को नहीं हटाया गया तो आज प्रशासनिक अमला ने इस कार्य को अंजाम दिया।
सड़क चैडीकरण को लेकर पीडब्लूडी विभाग ने करीब एक पखवारा पूर्व सड़क की जद में आने वाले मकान मालिकों के साथ ही ललौली के सात आना निबहरा मोहल्ला में स्थित नूरी मस्जिद के मुतवल्ली मोईन खान उर्फ बबलू को भी नोटिस जारी किया गया था। नोटिस देने के बाद भी प्रबंध समिति व उसके मुतवल्ली ने सड़क की जद में आने वाले मस्जिद के हिस्सा का अतिक्रमण न हटाया गया तो मंगलवार की सुबह प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ मस्जिद का अतिक्रमण दो जेसीबी मशीनों से गिरवा दिया। मस्जिद में होने वाली कार्रवाई को लेकर किसी तरह की घटना की आशंका को लेकर पूरे इलाके को सील कर दिया गया। इस दौरान अपर जिला अधिकारी अविनाश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, एसडीएम सदर प्रदीप रमन, सीओ बिंदकी वीर सिंह, सीओ जाफरगंज होरी लाल, नायब तहसीलदार अमृत प्रभात के अलावा पीडब्लूडी के अधिकारी, कई थानों का पुलिस बल, एक कंपनी पीएसी, एक प्लाटून आरएएफ तथा रैपिड एक्शन फोर्स मौजूद रहा।

      सदभाव बनाए रखने की अपील 
फोटो परिचय- जिलाध्यक्ष मो. जीशान रजा।
फतेहपुर। ललौली कस्बे के अंदर सड़क चैड़ीकरण की जद में आने वाले अतिक्रमण को हटाए जाने के बाबत आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के जिलाध्यक्ष मो. जीशान रजा ने कहा कि सड़क चैड़ीकरण की जद में नूरी मस्जिद का कुछ हिस्सा व आगे मंदिर के कुछ हिस्से को गिराया गया है। यह कार्रवाई सिर्फ और सिर्फ सड़क चैड़ीकरण को लेकर की गई है। इसलिए कोई भी व्यक्ति माहौल को बिगाड़ने का काम न करे। सदभाव बनाए रखंे। सड़क चैड़ीकरण हो जाने से लोगों को सुलभ यातायात मुहैया होगा।
इनसेट-
बारह को नियत है हाईकोर्ट में तिथि
मस्जिद के मुतवल्ली मोईन खां उर्फ बबलू का कहना है कि पीडब्लूडी की नोटिस के बाद उन्होने हाईकोर्ट प्रयागराज में एक रिट योजित किया है। इस रिट पर 12 दिसंबर को सुनवाई की तिथि नियत है, लेकिन प्रशासन ने सुनवाई की तिथि का इंतजार किये बिना ही मस्जिद का कुछ भाग गिरवा दिया।
इनसेट-
चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल
नूरी मस्जिद का सड़क की जद में आने वाले हिस्सा को गिराने से पूर्व ही प्रशासनिक अधिकारियों ने मस्जिद से करीब तीन सौ मीटर का एरिया सील कर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था। जेसीबी मशीनों से जब तक मस्जिद का हिस्सा गिरा कर मलबा साफ कराया गया। पुलिस बल फ्लैग मार्च करता रहा और प्रशासनिक अमला पैनी निगाहांे से पल-पल निगरानी करता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *