देशभक्ति पूर्ण अभिनय ने दर्शकों का दिल जीता, आलीमऊ मेले में रही विशेष रौनक

शहीदों की याद में अजूबा ने प्रस्तुत किया शानदार अभिनय
देशभक्ति पूर्ण अभिनय ने दर्शकों का दिल जीता, आलीमऊ मेले में रही विशेष रौनक
फोटो परिचय-  शहीदों की याद में अभिनय करते अजूबा।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ हथगाम, फतेहपुर। मऊपारा ग्राम पंचायत के आलीमऊ में आयोजित परम्परागत वार्षिक दो दिवसीय मेले में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में अजूबा कानपुरी ने देश भक्ति पूर्ण प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। इसके पहले अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापना से जुड़ा गीत सुनाकर राम की महिमा का बखान किया। सांस्कृतिक मंच के ऑनर कल्लू सिंह ने अपने कलाकार को सम्मानित किया। उधर, मेले में किशोर और किशोरियों ने सबसे ज्यादा आनंद उठाया। मेले में जमकर खरीदारी की गई। चाट की दुकानों में महिलाओं की अधिक भीड़ दिखाई दी। बच्चे हंसते खिलखिलाते रहे। इस वर्ष मेले में सबसे अधिक दुकानदारों ने भाग लिया।
मालूम हो कि नगर पंचायत की सीमा से लगभग जुड़ा हुआ आलीमऊ गांव में स्थित परम ब्रम्ह देव बाबा जिसे ग्रामीण बरम देव के नाम से पुकारते हैं। यहां पीपल का वृक्ष सदियों पुराना है जिस पर ग्रामीणों की अपार आस्था है। इसी आस्था ने सैकड़ों साल पहले दो दिवसीय मेले का की नींव रखी और आज यह मेला ऐतिहासिक बन गया है। कल्लू सिंह संगीत एंड पार्टी के मुख्य कलाकार अजूबा कानपुरी ने राम भक्त तथा देशभक्ति दोनों आइटम सॉन्ग से दर्शकों का मन मोह लिया। आग की लपटों के साथ कर चले हम फिदा जानो तन साथियों गीत पर उनकी कला के लोग दीवाने हो गए। दो दिवसीय मेले के आयोजन में भीमसेन सिंह उर्फ बबलू सिंह चैहान, पूर्व प्रधान रामशरन साहू, प्रधान प्रतिनिधि मनोज सिंह पाल, अजय कुमार मिश्र, सूबेदार शमशेर बहादुर सिंह, आनंद प्रकाश मिश्र, राहुल सिंह, शैलेंद्र कुमार, राम सिंह यादव, सिद्धनाथ गौतम, गिरीश विश्वकर्मा, प्रीतम सिंह यादव, शिव कुमार, श्याम बाबू मौर्य, करुणा शंकर यादव, विनोद मौर्य, शत्रुघ्न श्रीवास्तव, राजू पासवान, सिद्धार्थ किशन सहित पूरे गांव के लोगों के सहयोग से मेले का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जाने-माने कलाकार अजूबा कानपुरी की कला ने दर्शकों का मन मोह लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *