पूर्ण मनोयोग से एसआईआर में लगें संगठन के लोग,अन्नू श्रीवास्तव
,,मतदाता गहन पुनरीक्षण समीक्षा बैठक में बिन्दुवार की चर्चा,,
,,सभी जिलापदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी,,
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ — जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मतदाता गहन पुनरीक्षण,एसआईआर, कार्यक्रम की समीक्षा बैठक नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुई , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय उपस्थित रहीं, उन्होंने ने उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा एसआईआर कार्यक्रम में सभी के योगदान पर चर्चा के साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए, वहीं नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव द्वारा मतदान गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के शेष दिवसों में कैसे सभी की संगठनात्मक भूमिका रहनी है, उसकी जिम्मेदारी तंय की गई, श्री श्रीवास्तव ने जोर देकर कहा कि हमें आज से ही एसआईआर कार्यक्रम में लगना है,जिसकी प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन जिले को देनी है, सभी कार्यकर्ता उक्त अभियान में लगें जिससे फतेहपुर प्रदेश में अपनी मजबूत पहचान बना सके, कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक मनोज मिश्रा मनु द्वारा किया गया,बैठक में अयाह शाह,खागा व हुसेनगंज विधानसभा प्रवासी के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे,खागा विधायक कृष्णा पासवान,बिन्दकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी निवर्तमान जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जिला महामंत्री चन्दप्रकाश श्रीवास्तव ,उदय लोधी,नीरज सिंह, पुष्पराज पटेल,जिला उपाध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी, बैजनाथ वर्मा, कुलदीप भदौरिया, पुष्पा पासवान, प्रवीण कुमार सिंह, सुमित द्विवेदी, राधा साहू, गीता सिंह,नीरज सेंगर, सुरेन्द्र सोनकर,विक्रम सिंह , अभिजीत भारती,विजय प्रताप सिंह, ज्योति प्रवीण, अमित शिवहरे,अमित तिवारी, जितेंद्र सिंह गौतम, जितेंद्र सिंह बेरागढीवा,रिंकू लोहारी, ओम मिश्रा संजय लाला, शिवपूजन तिवारी अभिषेक श्रीवास्तव,धीरु श्रीवास्तव सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे !!

मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में तेजी लाने को लेकर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव के दिशा-निर्देश पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास योजना तैयार हुई है जिसमें 28व29नवम्बर को सदर विधानसभा ,30 नवम्बर को बिंदकी,1 दिसम्बर को जहानाबाद, 2दिसंबर को हुसेनगंज,3दिसम्बर को अयाह शाह व 4 दिसम्बर को खागा विधानसभा क्षेत्र में जिलाध्यक्ष स्वयं प्रवास कर अभियान को गतिशील बनायेंगे, विधानसभा बिंदकी में जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल,सदर में जिला महामंत्री उदय लोधी, जहानाबाद की जिम्मेदारी जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ वर्मा,, हुसेनगंज में महामंत्री नीरज सिंह,अयाह शाह में जिला उपाध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी,खागा में महामंत्री चन्दप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा जिम्मेदारी का निर्वहन किया जायेगा।
शुभेच्छु, प्रवीण कुमार सिंह जिला मीडिया प्रभारी भाजपा फतेहपुर।

