एनजीटी में याचिका दायर, पेड़ों की कटाई पर रोक की मांग
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मलवां ब्लाक के अल्लीपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के समीप स्थित कताई मिल परिसर में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण और लगभग 2000 पेड़ों की संभावित कटाई को लेकर मामला अब राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) पहुंच गया है। युवा विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा द्वारा इस संबंध में एनजीटी में याचिका दायर की गई है, जिस पर सोमवार को सुनवाई प्रस्तावित है।
याचिका में मांग की गई है कि मेडिकल कॉलेज के बगल में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की योजना पर तत्काल रोक लगाई जाए। याचिकाकर्ता का तर्क है कि यदि यहां औद्योगिक इकाइयां स्थापित होती हैं, तो उनसे निकलने वाला प्रदूषण मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने वाले मरीजों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि जनपद में पहले से ही कई औद्योगिक क्षेत्र मौजूद हैं, जहां बड़ी संख्या में प्लॉट खाली पड़े हुए हैं। ऐसे में नए औद्योगिक क्षेत्र को मेडिकल कॉलेज के पास विकसित करना न केवल अव्यावहारिक है, बल्कि पर्यावरण और जनस्वास्थ्य के लिए भी घातक हो सकता है। याचिका में यह भी उल्लेख किया गया है कि कताई मिल परिसर में लगभग 2000 पेड़ मौजूद हैं, जिन्हें काटने की योजना बनाई जा रही है। ये पेड़ पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के साथ-साथ स्थानीय जैव विविधता और समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। पेड़ों की कटाई से वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ-साथ क्षेत्र का तापमान बढ़ने और प्राकृतिक संतुलन बिगड़ने की आशंका जताई गई है। अब इस पूरे मामले पर सोमवार को एनजीटी में सुनवाई होगी, जिस पर पर्यावरण प्रेमियों और स्थानीय नागरिकों की नजरें टिकी हुई हैं।
——————————–
एचटी लाइन टूटकर तालाब में गिरी, दो युवकों की मौत
– मछली पकड़ने के दौरान हुआ हादसा
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के मझटेनी गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। गांव के बाहर स्थित तालाब में मछली पकड़ते समय ऊपर से गुजरी ग्यारह हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन अचानक टूटकर तालाब में गिर गई। जिसकी चपेट में आने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गांव में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार मझटेनी गांव निवासी बृजलाल पुत्र महावीर व राजू पुत्र इंद्रपाल शनिवार की सुबह करीब ग्यारह बजे तालाब में मछली पकड़ रहे थे। उसी दौरान तालाब के ऊपर से गुजर रही ग्यारह हजार वोल्ट की बिजली की तार अचानक टूटकर सीधे पानी में गिर गई। तेज करंट प्रवाहित होने के कारण तालाब में करंट फैल गया और दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए। आसपास मौजूद ग्रामीण कुछ समझ पाते, उससे पहले ही दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। कोतवाली पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं विद्युत विभाग ने लाइन की आपूर्ति तत्काल बंद कराई। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में बिजली की जर्जर तारें पहले से ही लटकी हुई थीं, जिसकी शिकायत कई बार की गई थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। यदि समय रहते मरम्मत कराई जाती तो यह हादसा टल सकता था। घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह पटेल ने बताया कि मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है।
———————————–
ई-रिक्शा पलटने से युवक की मौत
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर क्षेत्र के ज्वालागंज बस स्टाप के समीप शनिवार की सुबह अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट जाने से उसके नीचे दबकर 24 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर कस्बा निवासी स्व0 कलीम का पुत्र आसिफ गांव के ही साथी के साथ उसके ई-रिक्शे में बैठकर शहर इलाज कराने आया था। जैसे ही वह ज्वालागंज बस स्टाप के समीप पहुंचा तभी अचानक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे आसिफ दब गया। आस-पास के लोगों ने दौड़कर ई-रिक्शा उठाया जब तक देर हो चुकी थी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
———————————
लिफ्टर मशीन का तार टूटने से मजदूर की मौत
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। राधानगर थाने के पुलिस लाइन स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग मंे शनिवार की सुबह लिफ्टर मशीन से ऊपर पेंटिंग करने जाते समय अचानक तार टूट जाने से लिफ्टर मशीन नीचे गिर गई। जिससे उसमें बैठे 25 वर्षीय मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के थाना बिसवां गांव सीसी रसैया निवासी अमरीका प्रसाद का पुत्र संजय अपने जीजा राजेश कुमार, बहन निशा व साथी प्रदीप कुमार के साथ एक माह पूर्व पुलिस लाइन में निर्माणाधीन बिल्डिंग में पेटिंग के लिए आया था। शनिवार की सुबह वह लिफ्टर मशीन से ऊपरी मंजिल में पेटिंग करने जा रहा था। जब लिफ्टर मशीन आठवी मंजिल पर पहुंची तभी अचानक तार टूट गया और लिफ्टर मशीन नीचे आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस लाइन में मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन उसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
————————————
सड़क हादसे में घायल वृद्ध की उपचार दौरान मौत
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम कमालीपुर मजरे दानियालपुर में एक सप्ताह पूर्व बाइक की चपेट में आया वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान शनिवार की सुबह कानपुर हैलट में मौत हो गई।
बताते चलें कि कमालीपुर मजरे दानियालपुर गांव निवासी स्व0 दुलारे का पुत्र रामशरन 12 दिसंबर को साइकिल से घुइया के बीज लेकर घर आ रहा था। जैसे ही वह गांव के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया था। सदर अस्पताल से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर घर आए और पुलिस को सूचना दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
——————————–
खेत में पानी लगाए वृद्ध की अचानक मौत
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खेसहन में शनिवार की सुबह खेत में पानी लगा रहे 60 वर्षीय वृद्ध अचानक तबियत बिगड़ जाने पर गिर गया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार खेसहन गांव निवासी स्व0 बद्री का पुत्र पितांबर खेतों में पानी लगाए था। सुबह लगभग छह बजे अचानक तबियत बिगड़ गई और गिर गया। कुछ देर बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो तत्काल घटनास्थल पहुंच वृद्ध को उपचार के लिए सीएचसी लाए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

